A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL 2018: आज होगा आईपीएल का आगाज, पहले मैच में मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स होंगे आमने-सामने

IPL 2018: आज होगा आईपीएल का आगाज, पहले मैच में मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स होंगे आमने-सामने

कल से IPL 2018 का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच होगा।

<p>आईपीएल का आगाज कल से...- India TV Hindi आईपीएल का आगाज कल से होने जा रहा है

कल यानि 7 अप्रैल को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल का बिगुल बजने जा रहा है। फैंस को लगभग 2 महीने तक ताबड़तोड़ और बेहद रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगी। इस लीग की थीम 'बेस्ट vs बेस्ट' है और हर कोई देखना चाहेगा कि जब भिड़ने वाली दोनों टीमों में बराबर का दम हो तो ऐसे में बाजी कौन मारेगा। तो हो जाइए तैयार आईपीएल के रंग में लंगने के लिए क्योंकि कल से ये टूर्नामेंट शुरू हो रहा है और पहले मैच में मेजबान के साथ-साथ डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना 2 साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। जब दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो दर्शकों को बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

तीसरी बार उद्घाटन मैच में भिड़ेंगी दोनों टीमें

जब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आईपीएल के उद्घाटन मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगी तो ये तीसरा मौका होगा जब दोनों आईपीएल के पहले मैच में एक-दूसरे से लोहा ले रही होंगी। इससे पहले साल 2009 और साल 2012 में दोनों के बीच आईपीएल के उद्घाटन मैच खेले जा चुके हैं। अब जब तीसरी बार जब दोनों के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा तो दोनों टीमों का इरादा टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने का होगा।

क्या रहे हैं दोनों के बीच उद्घाटन मैच के नतीजे

दोनों के बीच खेले गए अब तक 2 उद्घाटन मैच में दोनों ही बार मुंबई इंडियंस को जीत मिली है। साल 2009 में खेले गए मैच में मुंबई ने चेन्नई को 19 रन से हरा दिया था। जबकि 2012 में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 8 विकेट से करारी मात दी थी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या चेन्नई की टीम उद्घाटन मैच में मुंबई के खिलाफ जीत का खाता खोल पाती है या फिर मुंबई जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब हो जाता है। 

मुंबई स्क्वॉड: रोहित शर्मा, अकिला दनंजय, तजिंदर सिंह, बेन कटिंग, कायरन पोलार्ड, मयंक मारकंडे, मोहसिन खान, मिचेल मैकलेनिघन, प्रदीप सांघवान, एमडी निधीश, ईशान किशन, आदित्य तरे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस, एविन लुईस, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, राहुल चहर, सिद्धेश लाड, हार्दिक पंड्या, जेपी डुमिनी, मुस्ताफिजुर रहमान।

चेन्नई स्क्वॉड: एम एस धोनी, इमरान ताहिर, सैम बिलिंग्स, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, दीपक चहर, नारायण जगदीशम, सुरेश रैना, केएम आसिफ, शारदुल ठाकुर, ध्रुव शोरे, फैफ डू प्लेसी, मोनू कुमार, ड्वेन ब्रावो, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, कनिष्क सेठ, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, केदार जाधव, मार्क वुड, मिचेल सैंटनर।