A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स को खल रही है बैन झेल रहे स्टीवन स्मिथ की कमी, कप्तान ने खुद किया खुलासा

IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स को खल रही है बैन झेल रहे स्टीवन स्मिथ की कमी, कप्तान ने खुद किया खुलासा

राजस्थान रॉयल्स फिलहाल 6 मैचों में 3 जीत, 3 हार के साथ पांचवें स्थान पर है और टीम के 6 अंक हैं। 

<p>राजस्थान रॉयल्स</p>- India TV Hindi राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2018 में अब तक मिला-जुला प्रदर्शन करने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स को बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीवन स्मिथ की कमी महसूस हो रही है। टीम के कप्तान अजिंक्य़ रहाणे ने खुद इस बात का खुलासा किया है। रहाणे ने कहा, 'जो होना था, वो हो चुका है। हम उन चीजों पर कुछ नहीं कर सकते। स्मिथ शानदार और बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। निश्चित तौर पर मैं उनका सम्मान करता हूं और राजस्थान रॉयल्स को उनकी कमी खल रही है। लेकिन मेरा मानना है कि क्रिकेट एक टीम खेल है और यहां हर खिलाड़ी सबके बराबर अहमियत रखता है।'

आपको बता दें कि स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका में तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद दुनियाभर में ऑस्ट्रेलिया की किरकिरी हुई थी और पीएम तक को बयान देने सामने आना पड़ा था। बढ़ने राजनीतिक दबाव के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर पर 1-1 साल और कैमरन बैंक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा दिया था। स्मिथ आईपीएल में राजस्थान के कप्ता थे लेकिन बैन के मैनेजमेंट ने उन्हें टीम से बाहर रखने का फैसला किया। वहीं, वॉर्नर को भी हैदराबाद ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।

राजस्थान रॉयल्स फिलहाल 6 मैचों में 3 जीत, 3 हार के साथ पांचवें स्थान पर है और टीम के 6 अंक हैं। हालांकि टीम ने अपने आखिरी मुकाबले में बेहद रोमांचक जीत दर्ज की थी और लगभग हारे हुए मैच को जीत लिया था। ऐसे में टीम का इरादा अगले मैचों में और अच्छा करने का होगा। रहाणे की कप्तानी में अब तक टीम ने मिला-जुला खेल ही दिखाया है।