A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 युवराज को शादी की वजह निजी और पेशेवर ज़िंदगी के बीच संतुलन बनाना हो रहा है मुश्किल!

युवराज को शादी की वजह निजी और पेशेवर ज़िंदगी के बीच संतुलन बनाना हो रहा है मुश्किल!

एक समय के धाकड़ बल्लेबाज़ युवराज सिंह इन दिनों अपने फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं. IPL 2018 में पहले 6 मैचों में ख़राब प्रदर्शन के बाद युवराज को हैदराबाद के ख़िलाफ़ मैच में बाहर बैठा दिया गया था.

<p>Yuvraj Singh</p>- India TV Hindi Yuvraj Singh

नई दिल्ली: एक समय के धाकड़ बल्लेबाज़ युवराज सिंह इन दिनों अपने फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं. IPL 2018 में पहले 6 मैचों में ख़राब प्रदर्शन के बाद युवराज को हैदराबाद के ख़िलाफ़ मैच में बाहर बैठा दिया गया था. कैंसर से लड़ने के बाद युवी ने क्रिकेट की दुनिया में फिर से वापसी की थी, लेकिन उसके बाद से उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है. युवराज सिंह का कहना है कि निजी और पेशेवर जिंदगी के बीच संतुलन बनाना बड़ा मुश्किल काम है. दोनों में सामंजस्य बैठाना कई बार कठिन हो जाता है, लेकिन समर्पित टीम की बदौलत इसे पटरी पर लाया जा सकता है.

yuvraj singh wife Hazel Keech

युवराज ने बताया कि मेरी सभी जिम्मेदारियों के साथ में मैं व्यवस्थित रहूं इसके लिए समर्पित टीम काम करती है. मैं जानता हूं कि मैं कितना खुशकिस्मत हूं. उनका कहना है कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है. युवराज इन दिनों फॉर्म से जूझ रहे हैं. युवाओं को प्रेरित करने के सवाल पर युवराज ने बताया कि जब मैं खेल रहा हूं तो मैं प्रेरित होने पर ध्यान देता हूं और प्रत्येक दिन को मैं ज्यादा से ज्यादा भुनाने के अवसर के रूप में देखता हूं. फैंस और समर्थकों के प्यार और शुभकामनाओं को पाकर सौभाग्यशाली मानता हूं.

आइपीएल में विदेशी खिलाड़ियों के खेलने से भारत के होम एडवांटेज को गंवाने के सवाल पर युवी का जवाब था, कि आइपीएल यह सोचकर शुरू किया गया था कि दुनिया की श्रेष्ठ क्रिकेटर एक साथ खेले और फैंस का मनोरंजन करें. इसलिए पिछले 11 वर्षो में देखने में आया है कि गैर भारतीय खिलाड़ी भारतीय उपमहाद्वीप की पिचों को बेहतर समझते हैं, लेकिन इसका उलटा भी हुआ है.