A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 KKR vs CSK, Vivo IPL 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया

KKR vs CSK, Vivo IPL 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया

कोलकाता ने रोका चेन्नई का विजयरथ, दर्ज की शानदार जीत

<p>Dhoni, Karthik</p>- India TV Hindi Dhoni, Karthik

कोलकाता और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले में कोलकाता की टीम ने चेन्नई से पिछली हार का बदला ले लिया और शानदार जीत दर्ज की। कोलकाता ने मुकाबले को 6 विकेट से जीत। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने 17.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर ही लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। कोलकाता की तरफ से शुभमन गिल ने नाबाद 57, दिनेश कार्तिक ने नाबाद 45, सुनील नरेन ने 32 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ कोलकाता ने प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। कोलकाता की ये 9 मैचों में 5वीं जीत है। वहीं, चेन्नई की 9 मैचों में ये तीसरी हार है। कोलकाता से हारने के बाद चेन्नई प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर खिसक गया है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चेन्नई का पलड़ा हावी नजर आ रहा था। लेकिन पहले नरेन, फिर शुभमन गिल ने तेजी से रन बनाए। नरेन के आउट होने के बाद कार्तिक ने तो बेहद विस्फोटक बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम ली। कार्तिक ने कप्तानी पारी खेली और आखिर तक आउट नहीं हुए।

  • 23:27- कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया
  • 23:14- कार्तिक और गिल बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम को जीत की तरफ ले जा रहे हैं 
  • 23:11- गिल ने आईपीएल करियर का अपना पहला अर्धशतक 32 गेंदों में पूरा किया
  • 23:11- कोलकाता को बड़े ओवर की तलाश थी और वो आ चुका है
  • 23:10- कार्तिक ने भी आखिरी गेंद पर छक्का लगाया...ओवर में कुल 3 छक्के समेत 21 रन आए
  • 23:08- गिल ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है, चौथी गेंद पर फिर से छक्का
  • 23:06- आशिफ के ओवर की पहली ही गेंद पर गिल ने शानदार शॉट खेला और 6 रन बटोरे
  • 23:03- दिनेश कार्तिक ने कर्ण शर्मा की चौथी गेंद को 4 रनों के लिए भेजा
  • 23:00- कोलकाता के बल्लेबाजों को अब चौके-छक्के लगाने होंगे...जरूरी रनरेट 9 के ऊपर पहुंच चुका है
  • 22:52- कोलकाता का चौथा विकेट गिरा, रिंकू सिंह आउट, हरभजन ने रिंकू को आउट किया
  • 22:50- कोलकाता के बल्लेबाजों को अब तेजी से रन बनाने होंगे, जरूरी रनरेट काफी बढ़ रहा है
  • 22:47- गिल और रिंकू सिंह को दबाव में डालने की कोशिश में चेन्नई के गेंदबाज
  • 22:41- क्रीज पर रिंकू सिंह और शुभमन गिल मौजूद है...दोनों बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने होंगे
  • 22:37- हरभजन सिंह ने बेहतरीन ओवर कराया और सिर्फ 5 रन दिए
  • 22:32- कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा, नरेन आउट, जडेजा ने नरेन को कैच आउट कराया
  • 22:30- नरेन ने जडेजा के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा
  • 22:28- कोलकाता के 50 रन पूरे, गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, गिल ने वॉटसन के 1 ओवर में 3 चौके जड़े
  • 22:24- कोलकाता को अब अच्छी साझेदारी की जरूरत है
  • 22:21- कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा, उथप्पा आउट, आशिफ ने उथप्पा को कैच आउट कराया
  • 22:19- चेन्नई की टीम को विकेट की सख्त दरकार है
  • 22:12- पहला विकेट गिरने का कोई दबाव कोलकाता पर नहीं दिख रहा, लगातार तेजी से रन बना रहे हैं उथप्पा, नरेन
  • 22:10- नरेन मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठा रहे हैं, लुंगी के ओवर में लगातार दो चौके ठोके
  • 22:07- आखिरी गेंद पर जडेजा ने फिर से लिन का कैच छोड़ा, लगातार दो जीवनदान
  • 22:06- दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने लिन का कैच छोड़ा
  • 21:59- कोलकाता का पहला विकेट गिरा, लिन आउट
  • 21:59- लिन ने लुंगी एनगिडी की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़े
  • 21:58- कोलकाता की टीम बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी है
  • 21:43- चेन्नई सुपर किंग्स 177/5, धोनी नाबाद 39
  • 21:42- छक्का...धोनी ने पारी की ्ंतिम बॉल पर लगाया चौका
  • 21:40- जडेजा आउट...चावला की बॉल पर कैच हुए, 123रन बनाए
  • 21:31- छक्का...धोनी का कैच छूटा और बॉल सीमा रेखा के ऊपर से बाहर गिरी
  • 21:29- 18वां ओवर कुलदीप कर रहे हैं
  • 21:26- फिर छक्का...धोनी ने जान्सन पर फिर जड़ा छक्का
  • 21:24- धोनी ने जॉन्सन पर जमाया छक्का, छोटी बॉल थी लेकिन दोनी ने पुल लगाकर समानांतर सिक्स लगाया
  • 21:21- मावी ने धोनी को दो बार बीट किया लेकिन फिर दोनी ने लगाया छक्का
  • 21:17- रविंद्र जडेजा आए हैं धोनी का साथ देने
  • 21:14- रायडू बोल्ड....सुनील नारायण की बॉल को पढ़ नही पाए और बोल्ड हो गए, 21 रन बनाए. चेन्नई 119/4 (14.4)
  • 21:08- चौका...चावला की लेग स्टंप पर पड़ी गेंद को थर्डमैन पर खेल दिया चार रन के लिए
  • 21:04- रायडू के साथ कप्तान धोनी हैं क्रीज़ पर. 13 ओवर हो चुके हैं और चेन्नई का स्कोर है 110
  • 21:02- चौका..रायडू ने जॉन्सन की ऑफ स्टंप पर गिरी बॉल को स्लिप से चार रन के लिए निकाल दिया
  • 20:58- रैना आउट....कुलदीप की बॉल पर लॉंगऑन के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश लेकिन पकड़े गए, 31 रन बनाए. चेन्नई 101/3
  • 20:53- अंबाती रायडू ने आते ही चौका लगाकर दिका दिया कि वह बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे हैं.
  • 20:51- वॉटसन आउट...सुनील की बॉल पर फिर छक्का लगाने की कोशिश में मिड विकेट पर कैच आउट, 36 रन बनाए, चेन्नई 91/2
  • 20:50- चेन्नई सुपर किंग्स 10 ओवर के बाद 90/1. वॉटसन 36, रैना 26
  • 20:49- छक्का...वॉटसन ने कुलदीप की बॉल सिर के ऊपर से लगाया छक्का
  • 20:43- मावी को फिर बॉलिंग दी गई है. उनका पहला ओवर भी अच्छा था
  • 20:38- चौका...वॉटसन ने स्वीप करके फ़ाइन लेग पर लगाया चौका, वहां कोई फ़ील्डर नही था
  • 20:36- कुलदीप यादव को लगाया गया है आक्रमण पर
  • 20:31- चौका...रैना ने रसल की ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद पर ड्राइव लगाया और नतीजे में चार रन
  • 20:29- चौका...रसल की ख़राब गेंद, लेग स्टंप के बाहर छोटी बॉल को रैना ने पहुंचाया सीमा रेखा के पार
  • 20:29- आंद्रे रसल आए हैं गेंदबाज़ी करने
  • 20:26- रैना ने आते ही लगाए दो चौके
  • 20:25- डुप्लेसिस आउट...चावला ने किया बोल्ड
  • 20:24- चेन्नई 5 ओवर के बाद 48/0, वॉटसन 21, डुप्लेसिस 27
  • 20:23- फिर छक्का, इस बार वॉटसन ने लगाया छक्का
  • 20:21- छक्का...डुप्लेसिस ने जॉन्सन की छोटी बॉल को पुल करके मिजविकेट पर जड़ा छक्का
  • 20:20- चौका...वॉटसन का तगड़ा शॉट, शॉट इतना पॉवरफुल था कि बॉल जॉन्सन के हाथ में लगकर सीमा रेखा के पार चली गई.
  • 20:18- जॉन्सन फिर बॉलिंग करने आ गए
  • 20:16- सुनील ने चार गेंद अच्छी फेंकी लेकिन पांचवी गेंद छोटी कर दी और वॉटसन ने पुल करके चौका लगा दिया
  • 20:14- सुनील नारायण आए गेंदबाज़ी करने
  • 20:12- चौका...डुप्लेसिस ने मावी को बाहर निकलकर सामने मारने की कोशिश की लेकिन बॉल ने बैट का भीतरी किनारा लिया और फ़ाइन लेग पर चार रन के लिए चली गई
  • 20:09- जॉन्सन की जगह मावी को गेंद सौंपी गई है
  • 20:08- फिर चौका...डुप्लेसिस ने इस बार जड़ा चौका. इस ओवर में 8 रन आए
  • 20:06- चौका...डुप्लेसिस ने चावला की छोटी गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया. उथप्पा से मिसफ़ील्ड हुई
  • 20:05- दूसरे छोर से स्पिनर पीयूष चावला बॉलिंग कर रहे हैं
  • 20:03- डुप्लेसिस ने भी चौके से शुरुआत की. बॉल ने बैट का बाहरी किनारा लिया और गली और स्लिप के बीच से सीमा रेखा के पार हे गई. जॉन्सन ने पहले ओवर में 10 रन दिए
  • 20:02- वॉटसन ने चौके के सात शुरुआत की. जॉन्सन की गेंद ऑफ़ स्टंप के ऊपर थी जिसे वॉटसन ने ड्राइव कर दिया
  • 19:58- खिलाड़ी मैदान पर. सैन वॉटसन और डू प्लेसिस करेंगे पारी की शुरुआत करेंगे जबकि मिचल जॉन्सन डालेंगे पहला ओवर

  • 19:39- चेन्‍नई सुपर किंग्‍स प्‍लेइंग इलेवन: शेन वॉटसन, फाफ डू प्‍लेसी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्‍तान), ड्वेन ब्रावो, रविन्‍द्र जडेजा, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, लुंगी एंगिडी, केएम आसिफ.

  • 19:37- कोलकाता नाइट राइडर्स प्‍लेइंग इलेवन: क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्‍पा दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/ कप्‍तान), रिंकु सिंह, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, शिवम मावी, पीयुष चावला, मिचेल जॉनसन, कुलदीप यादव.
  • 19:36- अगर अंबाती रायडू आज 30 रन बना लेते हैं तो आईपीएल के इस सीजन में अभी तक उनके 400 रन पूरे हो जाएंगे जबकि रॉबिन उथप्‍पा आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे करने से मात्र नौ रन ही पीछे हैं.
  • 19:34- कोलकता ने टीम में एक बदलाव किया है, नीतीश राणा की जगह रिंकू सिंह को खिलाया जा रहा है. चेन्नई की टीम में कोई बदलाव नही है.
  • 19:28- कोलकता की चिंता बल्लेबाज़ नीतीश राणा की फ़िटनेस होगी. राणा बेंगलोर के ख़िलाफ़ मैच में घायल हो गए थे और उन्हें रिटायर होना पड़ा था. अगर वह चोट से ऊबर नहीं पाते तो उनकी जगह झारखंड के इशांक या फिऱ यूपी के रिंकू को मौक़ा मिल सकता है.

18:52- 

18:48- 

नमस्कार, एक बार फिर हम हाज़िर हैं IPL 2018 के मैच की लाइव अपडेट्स के साथ. IPL 2018 के 33वें मैच में आज कोलकता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स कोलकता के ईडन गार्डंस में आमने सामने होंगी. इसका लाइव क्रिकेट स्कोर हम आपके लिए दिखा रहे हैं. अगर आप टीवी पर लाइव क्रिकेट एक्शन नहीं देख पा रहे हैं तो हमारे लाइव ब्लॉग के ज़रिये आप एक एक बॉल का मज़ा ले सकते हैं. मोबाइल पर जियो और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने की विशेष सुविधा दी है. इसके अलावा हॉटस्टार पर भी इन मुकाबलों का लुत्फ उठाया जा सकता है. यूज़र्स इनकी एप डाउनलोड कर मैच अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं. लाइव स्कोर प्राप्त करने के अलावा, आप लाइव कमेंट्री पढ़ सकते हैं, मैच स्कोरकार्ड के माध्यम से जा सकते हैं और खिलाड़ियों की प्रोफाइल और कैरियर के आंकड़ों में भी देख सकते हैं.

कोलकाता की टीम भले ही अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेल रही होगी लेकिन उसके लिए अंकतालिका में शीर्ष पर कायम चेन्नई की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा. दो साल बाद वापसी करने वाली चेन्नई की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे बाकी टीमों के लिए वह अभी तक की सबसे बड़ी बाधा साबित हुई है. कोलकाता ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मात दी थी। उस जीत से निश्चित ही टीम के आत्मविश्वास को बल मिला होगा। टीम की बल्लेबाजी मजबूत है. टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी क्रिस लिन पर रहेगी. लिन को रोकना धोनी के लिए भी एक बड़ी चुनौती रहेगी. अगर लिन के साथ सुनील नरेन पारी की शुरूआत करने आते हैं तो यह जोड़ी कुछ भी करने में समर्थ है.

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमन गिल, विनय कुमार, रिंकू सिंह, कैमरून डेलपोर्ट, जेवन सीयरलेस, अपूर्व वानखेड़े, इशांक जग्गी, टॉम कुरैन.

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वायन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबाती रायडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, लुंगी नगिदी, के.एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दूल ठाकुर, एन. जगादेसन.