A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 SRH vs DD, Vivo IPL 2018: बेहद रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया

SRH vs DD, Vivo IPL 2018: बेहद रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया

LIVE SRH vs DD, Vivo IPL 2018: हैदराबाद की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंची

<p>Shreyas, Williamson</p>- India TV Hindi Shreyas, Williamson

आईपीएल 2018 के बेहद रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने दिल्ली को आखिरी ओवर में 7 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद को 164 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 19.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हैदराबाद की तरफ से एलेक्स हेल्स ने 45, शिखर धवन ने 33, केन विलियमसन ने नाबाद 32 और मैच के हीरो यूसुफ पठान ने 27 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम प्वॉइंट्स टेबल में फिर से पहले नंबर पर पहुंच गई है।

DD 163/5 (20 Ovs)

SRH 164/3 (19.5 Ovs)

  • 23:35 IST-  बेहद रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया
  • 23:28 IST- हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 14 रनों की जरूरत है
  • 23:24 IST- पठान ने तीसरी गेंद को डीप बैकवर्ड प्वॉइंट के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
  • 23:22 IST- यूसुफ पठान ने बोल्ट के ओवर की पहली गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा
  • 23:20 IST- प्लंकेट ने काफी कसा हुआ ओवर फेंका और सिर्फ 4 रन दिए..साथ ही 1 विकेट भी लिया
  • 23:17 IST- सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, पांडे को प्लंकेट ने पृथ्वी शॉ के हाथों कैच आउट कराया
  • 23:15 IST- मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच रहा है...रनरेट का दबाव हैदराबाद के बल्लेबाजों पर साफ नजर आ रहा है
  • 23:08 IST- आवेश खान के ओवर की पांचवीं गेंद को विलियमसन ने थर्ड मैन के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा
  • 23:02 IST- क्रिश्चियन के ओवर की पांचवीं गेंद पर पांडे ने चौका ठोका...आखिरी गेंद पर फिर से चौका
  • 22:58 IST- हैदराबाद के लिए जरूरी रनरेट 10 के ऊपर पहुंच गया है...विलियमसन और पांडे को तेजी से रन बनाने होंगे
  • 22:49 IST- 2 विकेट गिरने के बाद हैदराबाद का रन रेट थोड़ा नीचे पहुंच गया है
  • 22:43 IST- सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, धवन को अमित मिश्रा ने क्लीन बोल्ड किया....मिश्रा को दूसरा विकेट मिलता हुआ
  • 22:40 IST- अमित मिश्रा किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं, विलियमसन और धवन की जोड़ी को तोड़ने की जिम्मेदारी मिश्रा पर है
  • 22:39 IST- दिल्ली को वापसी के लिए विकेट जल्दी-जल्दी लेने होंगे
  • 22:31 IST- सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, हेल्स को अमित मिश्रा ने क्लीन बोल्ड किया
  • 22:29 IST- धवन ने अमित मिश्रा की चौथी गेंद को स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेजा
  • 22:27 IST- डेन क्रिश्चियन ने कसा हुआ ओवर फेंका...हेल्स और धवन को ओवर में कोई बड़ा शॉट खेलने का मौका नहीं मिला..सिर्फ 4 रन आए
  • 22:08 IST- तीसरी गेंंद को हेल्स ने डीप मिड विकेट और चौथी गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का लगाया
  • 22:14 IST- आवेश खान ने पहली गेंद नो फेंकी और धवन ने फ्री हिट का पूरा फायदा उठाया...गेंद 6 रनों के लिए चली गई
  • 22:08 IST- दिल्ली के गेंदबाजों को जल्द विकेट लेना होगा और साझेदारी को तोड़ना होगा
  • 21:59 IST- आवेश खान के ओवर में हेल्स ने अपने हाथ खोले और ओवर में दो चौके लगाए...हालांकि मैक्सवेल ने हेल्स का कैच भी टपकाया
  • 21:54 IST- बोल्ट ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की और पहले ओवर में सिर्फ 1 रन दिया
  • 21:51 IST- हैदराबाद की तरफ से हेल्स और धवन पारी की शुरुआत कर रहे हैं
  • 21:33 IST- दिल्ली डेयरडेविल्स ने हैदराबाद के सामने रखा 164 का लक्ष्य
  • 21:23 IST- हैदराबाद के गेंदबाजों ने लगातार विकेट लिए हैं और इस वजह से दिल्ली बैकफुट पर आ गई है
  • 21:20 IST- दिल्ली डेयरडेविल्स का पांचवां विकेट गिरा, पंत आउट
  • 21:16 IST- दिल्ली का चौथा विकेट गिरा, नमन ओझा र आउट होकर पवेलियन लौटे
  • 21:07 IST- दिल्ली डेयरडेविल्स का तीसरा विकेट गिरा, अय्यर को  कौल ने धवन के हाथों कैच आउट कराया
  • 21:06 IST- पंत और अय्यर पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है
  • 20:56 IST- दिल्ली के 100 रन पूरे हो चुके हैं... पंत और अय्यर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • 20:25 IST- दिल्ली के 50 रन पूरे हो चुके हैं, अय्यर और शॉ शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं
  • 20:24 IST- श्रेयस अय्यर ने सिद्धार्थ कौल की गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से 6 रनों के लिए भेजा
  • 20:17 IST- पृथ्वी शॉ तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं...दिल्ली की अच्छी शुरुआत
  • 20:08 IST- दिल्ली डेयरडेविल्स का पहला विकेट गिरा, मैक्सवेल रन आउट
  • 20:07 IST- संदीप शर्मा की गेंद पर पृथ्वी शॉ ने पारी का पहला छक्का लगाया
  • 20:03 IST- पहला ओवर डाल रहे हैं भुवनेश्वर कुमार, भुवी का किफायती ओवर, सिर्फ 2 रन आए
  • 19:32 IST- दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

नमस्कार, एक बार फिर हम हाज़िर हैं IPL 2018 के मैच की लाइव अपडेट्स के साथ. IPL 2018 के 35वें मैच में आज सनराइज़र्स हैदराबाद और डेहली डेयरडेविल्स हैदराबाद के राजीव गांघी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने सामने होंगी. इसका लाइव क्रिकेट स्कोर हम आपके लिए दिखा रहे हैं. अगर आप टीवी पर लाइव क्रिकेट एक्शन नहीं देख पा रहे हैं तो हमारे लाइव ब्लॉग के ज़रिये आप एक एक बॉल का मज़ा ले सकते हैं. मोबाइल पर जियो और एयरटेल ने अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने की विशेष सुविधा दी है. इसके अलावा हॉटस्टार पर भी इन मुकाबलों का लुत्फ उठाया जा सकता है. यूज़र्स इनकी एप डाउनलोड कर मैच अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं. लाइव स्कोर प्राप्त करने के अलावा, आप लाइव कमेंट्री पढ़ सकते हैं, मैच स्कोरकार्ड के माध्यम से जा सकते हैं और खिलाड़ियों की प्रोफाइल और कैरियर के आंकड़ों में भी देख सकते हैं.

दिल्ली को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने बाकी के बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी। इस मैच में हार से उसके प्लेऑफ़ स्टेज में जाने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है. दिल्ली की कमान जब से श्रेयस अय्यर के हाथों में आई है, उसके खेल में निश्चित ही बदलाव देखने को मिला है. युवा खिलाड़ियों से सजी यह टीम आत्मविश्वास से भरपूर दिख रही है. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपनी उम्र से ज्यादा परिपक्वता वाला प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके साथ कोलिन मुनरो पारी की शुरुआत करने आते हैं। सलामी जोड़ी मजबूत होने के बाद टीम का मध्यक्रम भी मजबूत है. परेशानी इसके बाद शुरू होती है। अगर इन चार बल्लेबाजों में कोई भी सफल नहीं होता है तो दिल्ली की पारी बिखर जाती है. क्रिस मौरिस के जाने से टीम को नुकसान हुआ है.

हैदराबाद की ताकत उसकी गेंदबाजी है. राशिद खान और शाकिब अल हसन की स्पिन जोड़ी की इसमें अहम भूमिका रही है. दोनों मध्य के ओवरों में बल्लेबाजों को न रन बनाने देते हैं और न ही उन्हें विकेट पर जमे रहने देते हैं. तेज गेंदबाजी में कौल और बासिल थम्पी ने भुवनेश्वर की कमी नहीं खलने दी है. भुवनेश्वर चोट के कारण पिछले कुछ मैचों से बाहर हैं. बल्लेबाजी में कप्तान केन विलियमसन टीम की धुरी बने हुए हैं. उन्हें हालांकि कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं मिल रहा है जो अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखते हुए टीम को संभाल सके.