A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL फाइनल और प्लेऑफ का समय बदला, अब 8 बजे नहीं इस समय शुरू होंगे मैच

IPL फाइनल और प्लेऑफ का समय बदला, अब 8 बजे नहीं इस समय शुरू होंगे मैच

आईपीएल प्रबंधन ने मैचों के टाइमिंग में बदलाव किया है लेकिन ये बदलाव लीग स्टेज के मुकाबलों के लिए नहीं किया गया। ये बदलाव प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के लिए हुआ है।

<p>आईपीएल ट्रॉफी</p>- India TV Hindi आईपीएल ट्रॉफी

आईपीएल प्रबंधन ने मैचों के टाइमिंग में बदलाव किया है लेकिन ये बदलाव लीग स्टेज के मुकाबलों के लिए नहीं किया गया। ये बदलाव प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के लिए हुआ है।

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि ''आईपीएल मैनेजमेंट ने ये फैसला फैंस को ध्यान में रखकर लिया है। 8 बजे शुरु होने वाले मुकाबले रात में 12 बजे तक खिंच जाते हैं जिसकी वजह से प्लेऑफ और फाइनल की टाइमिंग में बदलाव किया गया। मैचों दौरान ऐसा देखा जा रहा था कि देर रात तक मैच चलने के कारण स्टेडियम खाली हो रहा है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए ये फैसला किया गया है।'' 

शुक्ला ने कहा ''आईपीएल आज जो कुछ भी है अपने फैंस की वजह से है। फैंस मैदान पर और टीवी पर पूरे जुनून के साथ आईपीएल को देखते हैं। इसलिए फैंस की परेशानियों के ध्यान में रखकर आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले और फाइनल को 8 बजे की बजाय शाम 7 बजे शुरू करने का फैसला लिया गया है।''

22 मई को मुंबई में पहला क्वालिफायर और 27 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जबकि कोलकाता के ईडन गार्डंस में 23 मई को एलिमिनेटर और 25 मई को दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा