A
Hindi News खेल आईपीएल 2018 IPL में सबसे बूढ़े और सबसे युवा कप्तान के बीच जंग, दोनों के बीच की उम्र का फासला जानकर रह जाएंगे हैरान

IPL में सबसे बूढ़े और सबसे युवा कप्तान के बीच जंग, दोनों के बीच की उम्र का फासला जानकर रह जाएंगे हैरान

चेन्नई और दिल्ली के बीच अब तक 16 बार मैच खेले गए है, इसमें 11 मैच सीएसके ने जीते, जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स सिर्फ 5 मैच ही जीत पाया।

<p>चेन्नई सुप किंग्स Vs...- India TV Hindi चेन्नई सुप किंग्स Vs दिल्ली डेयरडेविल्स

ये जंग है जोरदार होगी बड़ी मजेदार क्योंकि एक तरफ हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा कप्तान है, तो दूसरी तरफ है सबसे नया कप्तान और अपने डेब्यू कप्तानी में वो बल्ले से ऐसी धूम मचा चुका है, जिसकी चर्चा हर गली हर मोहल्ले में है। हालांकि दोनों कप्तानी की उम्र में बड़ा फासला है धोनी जहां 36 साल के हैं वहीं श्रेयस 23 साल के हैं। दोनों की उम्र में 13 साल का फासला है।

आज रात 8 बजे दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स मैच पुणे में खेला जाएगा। एक तरफ जहां धोनी को 150 मैचों में कप्तानी का अनुभव रखते हैं, जबकि दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर सिर्फ एक मैच का। वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि कप्तानी ही नहीं टीमों में भी अनुभव बनाम युवा होने वाला है। सुपरकिंग्स की औसत आयु 31.9 साल है, जबकि डेयरडेविल्स की 26.27। अनुभव बनाम युवाओं की जंग में बाज़ी कौन मारेगा... ये तो मैच के बाद पता चलेगा, लेकिन पुराने आकंड़े तो धोनी की सीएसके का ही सपोर्ट कर रहे हैं। 

चेन्नई और दिल्ली के बीच अब तक 16 बार मैच खेले गए है, इसमें 11 मैच सीएसके ने जीते, जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स सिर्फ 5 मैच ही जीत पाया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ घर पर मिली हार ने चेन्नई के सुपरकिंग्स दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ बड़ी जीत की कोशिश में है। घायल शेर हमला जोरदार करता है, ये बात हर किसी को पता है, लेकिन इस बार सामने जोश से लबरेज युवा है, जिनको हराना इतना आसान नहीं।