A
Hindi News खेल आईपीएल क्रिस डोनाल्डसन बने केकेआर के ताकत और अनुकूलन कोच

क्रिस डोनाल्डसन बने केकेआर के ताकत और अनुकूलन कोच

पूर्व ओलंपिक फर्राटा धावक क्रिस डोनाल्डसन इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिये कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों के ताकत और अनुकूलन कोच होंगे

Chris Donaldson becomes KKR's strength and conditioning coach- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Chris Donaldson becomes KKR's strength and conditioning coach

अबु धाबी। पूर्व ओलंपिक फर्राटा धावक क्रिस डोनाल्डसन इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिये कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों के ताकत और अनुकूलन कोच होंगे। डोनाल्डसन 1996 और 2000 ओलंपिक में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा वह 1998 और 2006 राष्ट्रमंडल खेल में भी खेले हैं। 

वह चार गुणा सौ मीटर रिले टीम का हिस्सा थे और अभी भी उनके नाम राष्ट्रीय रिकार्ड है । उन्होंने ग्रुप वीडियो कॉल के जरिये केकेआर के खिलाड़ियों को ‘बेडरूम वर्कआउट रूटीन’ टिप्स दिये। 

केकेआर के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने टीम की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा,‘‘मैं खिलाड़ियों को वह करने के लिये नहीं कह सकता जो मैं नहीं कर सकता। मैने सुना है कि इस साल खिलाड़ियों और कोचों की कमीजें काफी ‘टाइट’ रहने वाली है तो मुझे अपने वजन पर नियंत्रण रखना होगा।’’ 

उन्होंने कहा कि वह अभ्यास का पूरा मजा ले रहे हैं। 

उन्होंने कहा,‘‘खिलाड़ी अभी डोनाल्डसन को जान रहे हैं। उसने शानदार अभ्यास टिप्स दिये हैं जो थोड़े कठिन है और अगर आपने लंबे समय से अभ्यास नहीं किया है तो उन्हें नहीं कर सकते।’’