A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : आरसीबी के हाथों मिली हार से हताश हुए सीएसके के कप्तान धोनी, इसे बताया जिम्मेदार

IPL 2020 : आरसीबी के हाथों मिली हार से हताश हुए सीएसके के कप्तान धोनी, इसे बताया जिम्मेदार

धोनी टीम की बल्लेबाजी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है और कहा कि बल्लेबाजी में हम लगातार पिछड़ रहे हैं, जिसके कारण हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं।

IPL 2020, CSK, Dhoni, RCB, Sports- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM MS Dhoni 

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। टूर्नामेंट के 25वें में मैच में टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 37 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। सीएसके की टूर्नामेंट में यह 7 मैचों से पांचवी हार है।

इस निराशाजनक हार के बाद कप्तान धोनी ने कहा, ''गेंदबाजी के दौरान आखिरी के चार ओवरों में हम अपना नियंत्रण बरकरार नहीं रखा पाए। हमें इस दौरान अपने शुरुआती लय को बरकरार रखनी चाहिए थी। इसके अलावा टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।''

वहीं धोनी टीम की बल्लेबाजी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है और कहा कि बल्लेबाजी में हम लगातार पिछड़ रहे हैं, जिसके कारण हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ''बल्लेबाजी में निश्चित रूप से समस्याएं हैं। हमें जल्द ही इसे क्षेत्र में सुधार करने की जरुरत है। मुझे लगता है कि यह मायने रखेगा कि बल्लेबाजी में हम कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। मध्यक्रम अबतक पूरी तरह से विफल रहा है।'' 

धोनी ने कहा, ''सभी खिलाड़ियों को निजी तौर पर इसके बारे में सोचना पड़ेगा। मुझे लगता है कि हम जिस योजना के साथ टूर्नामेंट में आए वह बिल्कुल भी नहीं हो रहा है।''

आपको बता दें कि इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169 रनों खड़ा किया जिसके जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाई।