A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020: KKR के लिए इस नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे शुभमन गिल, यूएई की पिचों के बारे में कही ये बात

IPL 2020: KKR के लिए इस नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे शुभमन गिल, यूएई की पिचों के बारे में कही ये बात

गिल ने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि बल्ले में कोई बदलाव करना होगा क्योंकि भारत में भी हम धीमी पिचों पर खेलते हैं। मुझे लगता है कि मैं हर तरह की पिच पर खेल सकता हूं।’’   

IPL 2020: Shubman Gill would like to bat at this number for kkr, said this about UAE pitches- India TV Hindi Image Source : IPL MEDIA IPL 2020: Shubman Gill would like to bat at this number for kkr, said this about UAE pitches

कोलकाता। शुभमन गिल वैसे तो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें पारी की शुरूआत करना पसंद है। कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक गिल ने पीटीआई से कहा,‘‘मौका मिलने पर मैं पारी की शुरूआत करना चाहूंगा।’’ 

यह पूछने पर कि क्या मध्यक्रम में बल्लेबाजी कठिन होती है, उन्होंने कहा ,‘‘मैं ऐसा नहीं सोचता। मेरा फोकस सिर्फ जीतने पर होता है, मैं जिस भी टीम के लिये खेलूं। फोकस सिर्फ रन बनाने पर रहता है।’’ 

गिल ने कहा कि यूएई की पिचें भारतीय पिचों की तरह हैं और बल्ले की रफ्तार में कोई बदलाव नहीं आयेगा। 

ये भी पढ़ें - WATCH : ट्रेनिंग सेशन में दिख रहा है धोनी का जलवा, गेंदबाजों की कर रहे हैं जमकर धुनाई

उन्होंने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि बल्ले में कोई बदलाव करना होगा क्योंकि भारत में भी हम धीमी पिचों पर खेलते हैं। मुझे लगता है कि मैं हर तरह की पिच पर खेल सकता हूं।’’ 

यूएई जाने से पहले गिल ने पंजाब टीम के लिये युवराज सिंह की सरपरस्ती में अभ्यास किया। युवराज पंजाब के लिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। 

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं शोएब अख्तर, पीसीबी से हो रही है चर्चा
 
गिल ने कहा,‘‘इससे पंजाब के युवाओं को काफी फायदा मिलेगा। हमने युवी पाजी के साथ अभ्यास किया। कई चीजों पर बात की और यह अच्छा अनुभव रहा।’’

बता दें, कुछ समय पहले पंजाब क्रिकेट संघ ने युवराज सिंह से अपने संन्यास का फैसला वापस लेकर प्रदेश की टीम का खिलाड़ी और मेंटर बनने का आग्रह किया था। जिसके बाद बुधवार को युवराज ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर संन्यास वापस लेकर पंजाब के लिए क्रिकेट खेलने की गुजारिश की।

ये भी पढ़ें - भारत दौरे पर इंग्लैंड टेस्ट टीम में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी, कोच सिल्वरवुड करेंगे बात

युवराज सिंह संन्यास से वापसी कर घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेल सकते हैं और इस बात की पुष्टि गुरुवार को हो सकती है। पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के सचिव पुनीत बाली ने इस बात की जानकारी दी। युवराज ने पिछले साल जून में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था। 

वह भारत के लिए आखिरी बार 2017 में खेले थे। पिछले महीने बाली ने उनसे संन्यास वापस ले पंजाब के युवाओं को मेंटॉर करने की बात कही थी और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभ्यास भी करना शुरू कर दिया है।