A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया पंजाब के खिलाफ मिली जीत का श्रेय

IPL 2020 : कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया पंजाब के खिलाफ मिली जीत का श्रेय

मुंबई की टूर्नामेंट में चार मैचों में से यह दूसरी जीत थी। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम 4 अंक और बेहतर रन रेट के साथ पॉयइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

KXIP vs MI, Rohit Sharma, Mumbai Indians, Kings XI Punjab, sports, India- India TV Hindi Image Source : PTI Rohit sharma 

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 48 रनों हरा दिया। मुंबई की टूर्नामेंट में चार मैचों में से यह दूसरी जीत थी। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम 4 अंक और बेहतर रन रेट के साथ पॉयइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

पंजाब के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ''यह एक बेहतरीन जीत था। हमारी शुरुआत अच्छी नहीं थी आज के मैच में लेकिन हमें पता था कि पंजाब की गेंदबाजी जिस तरह की वहां हमें एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर सकते हैं।''

यह भी पढ़ें-  KXIP vs MI : मुंबई से मैच हारने के बाद राहुल को खली ऑलराउंडर की कमी, ऑरेंज कैप छिन जाने पर कही ये बात

 

उन्होंने कहा, ''पारी के अंत में किरोन पोलार्ड और हार्दिक ने जिस तरह से हमारे लिए तेजी रन बनाए वह काफी महत्वपूर्ण था। इससे पहले भी यह दोनों खिलाड़ी हमारे लिए ऐसा करते आए हैं । यही कारण है कि हम पंजाब के सामने एक मजबूत स्कोर खड़ा पाए।''

रोहित ने कहा, ''पंजाब के बल्लेबाजी के खिलाफ गेंदबाजी करना आसान नहीं है लेकिन हमारे गेंदबाजों ने काफी सधी गेंदबाजी की जिसके कारण हमने एक बड़ी जीत दर्ज की और हमारी सभी रणनीति कारगर साबित हुई।''

कप्तान रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ी डेथ ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके कारण पंजाब का मध्यक्रम बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए।

यह भी पढ़ें- KXIP vs MI : पंजाब को 48 रनों से मात देकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची मुंबई इंडियंस

 

आपको बता दें कि इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लबाजी का न्योता दिया। मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 70 रनों की पारी खेली। इसके बाद किरोन पोलार्ड (47) और हार्दिक पंड्या (30) ने तेज गति से रन बनाते हुए मुंबई के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 191 रनों तक पहुंचा दिया।

इस स्कोर के जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई।