A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : मार्कस स्टॉइनिस ने बताया उनके प्रदर्शन के पीछे इस भारतीय खिलाड़ी का रहा है बहुत बड़ा हाथ

IPL 2020 : मार्कस स्टॉइनिस ने बताया उनके प्रदर्शन के पीछे इस भारतीय खिलाड़ी का रहा है बहुत बड़ा हाथ

स्टोइनिस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘शिखर अविश्वसनीय रहे हैं और कुछ शानदार शतक जड़े। उन्होंने हम सभी का मार्गदर्शन किया।’’   

Marcus Stoinis told that this Indian player has a big hand behind his performance- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Marcus Stoinis told that this Indian player has a big hand behind his performance

अबुधाबी। ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में फाइनल तक पहुंची दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन में शिखर धवन की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वह भले ही कप्तान नहीं हैं लेकिन एक मार्गदर्शक के रूप में उनका टीम पर काफी प्रभाव है और वह लगातार अच्छा खेल भी रहे हैं। 

धवन ने इस आईपीएल में 603 रन बनाये हैं जबकि स्टोइनिस ने 352 रन बनाने के साथ 12 विकेट लिये हैं। दोनों के शानदार प्रदर्शन से दिल्ली ने दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हराया। 

ये भी पढ़ें - न्यूजीलैंड दौरे पर अजहर की जगह बाबर आजम को टेस्ट कप्तान बनाया जाना तय

स्टोइनिस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘शिखर अविश्वसनीय रहे हैं और कुछ शानदार शतक जड़े। उन्होंने हम सभी का मार्गदर्शन किया।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘वह टीम के भीतर लीडर है। उसके पास अपार ऊर्जा और क्रिकेट की समझ है। मेरे प्रदर्शन में उनकी बड़ी भूमिका रही है। मुझे उन पर गर्व है।’’

उन्होंने कहा,‘‘उन्होंने इस साल 600 से ज्यादा रन बनाये। उम्मीद है कि फाइनल में वह एक और यादगार पारी खेलेंगे।’’ 

बिग बैश लीग में पारी का आगाज करने वाले स्टोइनिस ने आईपीएल में पृथ्वी शॉ के लगातार नाकाम रहने के बाद सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई। 

ये भी पढ़ें - DC vs SRH : हार से निराश होकर बोले केन विलियमसन 'यह शर्म की बात है कि हम फाइनल में नहीं पहुंच पाए'

उन्होंने कहा,‘‘रिकी ने मुझसे इस बारे में बात की थी कि मैं पारी का आगाज कर सकता हूं। मैने उसकी तैयारी की। एक मैच में मैं तीसरे नंबर पर आया लेकिन लक्ष्य 220 रन का था तो कामयाब नहीं रहा।’’ 

गेंदबाजी को लेकर स्टोइनिस ने कहा,‘टी20 क्रिकेट में विकेट लेने से ज्यादा रन रोकना अहम होता है। मैने वही करने की कोशिश की। हम अब फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’’