A
Hindi News खेल आईपीएल मैदान पर शांत रहने वाले धोनी भी जब अपनी भावनाओं पर नहीं कर पाए थे काबू, सुरेश रैना ने साझा किया वाक्या

मैदान पर शांत रहने वाले धोनी भी जब अपनी भावनाओं पर नहीं कर पाए थे काबू, सुरेश रैना ने साझा किया वाक्या

महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद एक भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में उनके फैन्स आईपीएल में उनको खेलता देखने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

Even Dhoni, who remained calm on the field, could not control his emotions, Suresh Raina shared - India TV Hindi Image Source : @CHENNAIIPL Even Dhoni, who remained calm on the field, could not control his emotions, Suresh Raina shared 

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को उनके कूल अंदाज के लिए जाना जाता है। मैदान पर स्थिति उनके पक्ष में हो या उनके खिलाफ वह हमेशा अपनी भावनाओं पर कंट्रोल रखते हैं। लेकिन वो भी तो इंसान ही है। कई बार वो धोनी भी अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाते। ऐसा ही एक वाक्या भारतीय टीम के मिडल ऑडर बल्लेबाज और आईपीएल में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना ने बताया है।

सुरेश रैना ने गौरव कपुर के साथ एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बताया 'साल 2008 में आईपीएल का फाइनल (IPL का पहला सत्र) चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा था। इस मैच में धोनी विकेटकीपिंग नहीं कर रहे थे और वह मैदान फील्डिंग और कप्तानी कर रहे थे।'

रैने ना आगे कहा 'इस मैच में युसूफ पठान चेन्नै के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे। इस बीच रैना ने जब एक शानदार कैच पकड़ा तो धोनी ने पूरे उत्साह के साथ जश्न मनाया और मुझे (रैना को) गोद में उठा लिया। माही भाई को ऐसा करते कभी नहीं देखा है। वह हमेशा शांत ही रहते हैं। लेकिन इस मैच की स्थिति ही ऐसी थी कि धोनी ने अपनी भावनाएं इस अंदाज में व्यक्त कीं।'

उल्लेखनीय है, महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद एक भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में उनके फैन्स आईपीएल में उनको खेलता देखने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन कोरोनावायर के कारण आईपीएल 29 मार्च से 15 अप्रैल के लिए स्थिगत हो गया है। इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस साल आईपीएल रद्द हो जाएगा।