A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : वाटसन और डुप्लेसी ने IPL में रचा इतिहास, अपनी ही टीम के 11 साल पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

IPL 2020 : वाटसन और डुप्लेसी ने IPL में रचा इतिहास, अपनी ही टीम के 11 साल पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

डुप्लेसी और वाटसन के बीच इस मुकाबले में 162 रनों की साझेदारी हुई। आईपीएल के इतिहास में यह सबसे बड़ी नाबाद ओपनिंग साझेदारी है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड सीएसके के बल्लेबाजों के नाम ही था। 

Shane Watson, Faf du Plessis, IPL, IPL 2020- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Shane Watson and Faf du Plessis

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 18वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 10 विकेट से हरा दिया। चेन्नई की टीम को तीन मैचों लगातार हार के बाद यह जीत मिली। सीएसके के लिए इस मुकाबले में फाफ डुप्लेसी और शेन वाटसन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और दोनों के बीच रिकॉर्ड 162 रनों की साझेरादी हुई।

इसके साथ ही इन दोनों बल्लेबाजों के नाम आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। इस मैच में डुप्लेसी 87 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं वाटसन ने 83 रन बनाए।

डुप्लेसी और वाटसन के बीच इस मुकाबले में 162 रनों की साझेदारी हुई। आईपीएल के इतिहास में यह सबसे बड़ी नाबाद ओपनिंग साझेदारी है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड सीएसके के बल्लेबाजों के नाम ही था। 

डुप्लेसी और वाटसन से पहले मुरली विजय और माइक हसी के बीच साल 2011 में 159 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी।

इस मुकाबले में सीएसके के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

इस स्कोर के जवाब में सीएसके के ओपनर बल्लेबाजों ने 17.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।