A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : सुनील गावस्कर ने बताया, KXIP का ये खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का अगला कप्तान

IPL 2020 : सुनील गावस्कर ने बताया, KXIP का ये खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का अगला कप्तान

टीम इंडिया के लिए भविष्य में कप्तानी कौन कर सकता है इसके बारे में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक खिलाड़ी का नाम लिया है। 

KXIP Team- India TV Hindi Image Source : IPL 2020 KXIP Team

भारतीय टीम में जब महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी करते थे तब लगभग सभी को पता चल चुका था कि अगले भारतीय कप्तान युवा बल्लेबाज विराट कोहली होने वाले हैं। ऐसे में जब कोहली कप्तानी कर रहे हैं तो भविष्य में टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। हलांकि रोहित शर्मा इस समय जरूर टीम इंडिया के उपकप्तान हैं लेकिन वो भी कोहली के हम उम्र हैं और वो शायद कोहली से पहले क्रिकेट से संन्यास ले ले या फिर उनके जाने के आस - पास भी क्रिकेट छोड़ देते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए भविष्य में कप्तानी कौन कर सकता है इसके बारे में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक खिलाड़ी का नाम लिया है। 

सुनील गावस्कर का मानना है कि आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कप्तानी करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज के.एल. राहुल टीम इंडिया के विराट कोहली के बाद सफल कप्तान हो सकते हैं। उन्होंने स्पोर्ट्सतक यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा, "केएल राहुल के लिए यह दिखाने का शानदार मौका है कि जिम्मेदारी दिए जाने पर वह रन बना सकते हैं। दूसरे, वह दिखा सकता है कि वह एक पक्ष को संभालने में सक्षम है और वह अपनी टीम को कैसे ढालता है और शानदार नतीजे को निकालता है। अगर वह अच्छा करता है तो वह भारतीय टीम का उप-कप्तान भी बन सकता है।"

IPL 2020 : 'अनुभव काम कर गया', उद्घाटन मैच में मुंबई को मात देने पर बोले एमएस धोनी

गौरलतब है कि राहुल को इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान नियुक्त किया गया है। जिसको लेकर वो काफी उत्साहित भी है। ऐसे में गावस्कर ने आगे उनके बारे में कहा, "भारतीय टीम में अभी भी विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी हैं। लेकिन आगे जाकर, वह चयन समिति के लिए एक विकल्प हो सकता है और भारत का भावी कप्तान भी बन सकता है। तो, केएल राहुल के लिए कप्तान के रूप में यह बहुत बड़ा टूर्नामेंट हो सकता है।"

IPL 2020, DC vs KXIP : दिल्ली और पंजाब के बीच मैच में दांव पर लगे होंगे ये शानदार रिकॉर्ड

बता दें कि आईपीएल के पहले मैच में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके ) ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया। इस तरह धोनी की सीएसके ने टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया। जिसके दूसरे मैच में अब राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीत से आगाज करना चाहेगी। जबकि राहुल की निगाहें आईपीएल इतिहास में पहली बार पंजाब को खिताबी जीत दिलाने पर भी होंगी।