A
Hindi News खेल आईपीएल MI vs KXIP मैच में बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड्स, केएल राहुल ने की सचिन-कोहली की बराबरी

MI vs KXIP मैच में बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड्स, केएल राहुल ने की सचिन-कोहली की बराबरी

मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रविवार को आईपीएल के इतिहास का सबसे रोमांचक मैच खेला गया। इस मुकाबले में एक नहीं बल्कि दो सुपर ओवर खेले गए और अंत में फैसला पंजाब के पक्ष में रहा।

These 10 big records made in MI vs KXIP match, KL Rahul equals Sachin Tendulkar and Kohli Virat Kohl- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM These 10 big records made in MI vs KXIP match, KL Rahul equals Sachin Tendulkar and Kohli Virat Kohli

मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रविवार को आईपीएल के इतिहास का सबसे रोमांचक मैच खेला गया। इस मुकाबले में एक नहीं बल्कि दो सुपर ओवर खेले गए और अंत में फैसला पंजाब के पक्ष में रहा। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए थे। पंजाब भी निर्धारित 20 ओवर में केएल राहुल के 77 रन की मदद से इतने ही रन बना सका और मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में पंजाब ने 5 रन बनाए, लेकिन शमी उसे भी डिफेंड करने में कामयाब रहे और सुपर ओवर भी टाई हो गया। दूसरे सुपर ओवर में मुंबई ने पंजाब के सामने 12 रन का लक्ष्य रखा जिसे उन्होंने गेल और मयंक की मदद से 2 गेंदे रहते हासिल कर लिया। इस मुकाबले में कुल 10 रिकॉर्ड बने, आइए इन डालते हैं इन रिकॉर्ड पर एक नजर

दुबई में मुंबई की 5वीं हार

2014 में आरसीबी से 7 विकेट से हारे
2014 में सीएसके से 7 विकेट से हारे
2014 में हैदराबाद से 15 रन से हारे
2020 में आरसीबी से सुपर ओवर ओवर में हारे
2020 में पंजाब से सुपर ओवर ममें हारे*

मुंबई इंडियंस को सबसे ज्यादा हराने वाली टीम

किग्स इलेवन पंजाब 12*
दिल्ली कैपिटल्स 12
चेन्नई सुपर किंग्स 12
राजस्थान रॉयल्स 10
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10

3 सुपर ओवर जीतने वाली पहली टीम बनी पंजाब

बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
बनाम राजस्थान रॉयल्स
बनाम मुंबई इंडियंस*

आईपीएल के सुपर ओवर में दो विकेट लेने वाले गेंदबाज

रस्टी थैरान
रवि रामपाल
जेम्स फॉकनर
कगिसो रबाडा
लॉकी फर्ग्युसन
जसप्रीत बुमराह*

लगातार आईपीएल में 500 से अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर (2010, 2011)
सुरेश रैना (2013, 2014)
विराट कोहली (2015, 2016)
केएल राहुल (2018, 2019, 2020)*

आईपीएल में लगातार तीन या उससे अधिक सीजन में 500+ रन बनाने वाले खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर 5 सीजन (2014,15,16,17,19)
क्रिस गेल 3 सीजन (2011,12,13)
केएल राहुल 3 सीजन (2018, 19, 20)

आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

केएल राहुल - 5*
फाफ डु प्लेसिस- 4
एबी डी विलियर्स - 4
क्विंटन डी कॉक - 4

आईपीएल में मयंक अग्रवाल को सबसे ज्यादा आउट करने वाले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह - 3 बार 10 गेंदों में*
आर अश्विन - 3 बार 27 गेंदों में
युजवेंद्र चहल - 3 बार 27 गेंदों में
संदीप - 3 बार 39 गेंदों में 

आईपीएल 2020 में खेले गए सबसे ज्यादा 4 सुपर ओवर

दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब
रॉयल चैलेंजर्स बनाम मुंबई इंडियंस
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब

5वीं बार टी20 क्रिकेट में एक दिन में खेले गए दो सुपर ओवर मैच

18 फरवरी 2009 साउथ अफ्रीका घरेलू टी20
27 अगस्त 2011 टी20 ब्लास्ट
27 फरवरी 2018 श्रीलंका घरेलू टी20
15 सितंबर 2019 साउथ अफ्रीका प्रांतीय टी20
18 अक्टूबर 2020 आईपीएल 2020*