A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली ने धोनी को छोड़ा पीछे

IPL 2020 : कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली ने धोनी को छोड़ा पीछे

विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ 10 रन बनाते ही आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

Virat Kohli, MS Dhoni, IPL, IPL 2020, sports, cricket- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Virat kohli 

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स के बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली अपना 200वां आईपीएल मैच खेलने मैदान पर उतरे। इस मुकाबले में कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि टीम के दोनों ही ओपनर बल्लेबाज शुरुआत में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोहली ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।

विराट कोहली ने पंजाब के खिलाफ 10 रन बनाते ही आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में कोहली ने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया।

धोनी आईपीएल में कप्तानी करते हुए अबतक 4275 रन बना चुके हैं। 

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आइपीएल की ट्रॉफी दिलाने वाले गौतम गंभीर हैं, जिन्होंने 3518 रन बतौर कप्तान आइपीएल में बनाए हैं। इतना ही नहीं, विराट कोहली आइपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। 

इसके साथ विराट आरसीबी के लिए इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। दुनिया के किसी भी टी-20 फ्रेंचाइजी लीग में कोई भी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए 200 मैच नहीं खेला है।