A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : मैच के बाद विराट कोहली ने की खिलाड़ियों की तारीफ, कहा इस खिलाड़ी ने पलटा मैच

IPL 2020 : मैच के बाद विराट कोहली ने की खिलाड़ियों की तारीफ, कहा इस खिलाड़ी ने पलटा मैच

चहल के बारे में उन्होंने कहा ‘‘हमने संयम बनाये रखा और युजी (चहल) ने मैच का पासा पूरी तरह से हमारे पक्ष में कर दिया। उसने दिखाया कि अगर आपके पास कौशल है तो आप विकेट ले सकते हो। उसने मैच का पासा पलटा। ’’   

Virat Kohli Yuzvendra Chahal Devdutt Padikkal AB De Villiars SRH vs RCB- India TV Hindi Image Source : PTI Virat Kohli Yuzvendra Chahal Devdutt Padikkal AB De Villiars SRH vs RCB

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से मात देकर आईपीएल 2020 का आगाज जीत के साथ किया। बैंगलोर की इस जीत में तीन खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पादिक्कल और एबी डी विलियर्स ने अर्धशतक जड़ा और टीम को 163 के स्कोर तक पहुंचाया और उसके बाद युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी से हैदराबाद की पारी को समेटा।

ये भी पढ़ें - RR vs CSK Dream11 Predictions : रायुडू-धोनी को नहीं मिली जगह, ये 11 खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

मैच के बाद कप्तान कोहली ने देवदत्त पादिक्कल और युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ की। चहल के बारे में उन्होंने कहा ‘‘ईमानदारी से कहूं तो यह शानदार मैच था। पिछले साल परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहे थे। हमने संयम बनाये रखा और युजी (चहल) ने मैच का पासा पूरी तरह से हमारे पक्ष में कर दिया। उसने दिखाया कि अगर आपके पास कौशल है तो आप विकेट ले सकते हो। उसने मैच का पासा पलटा। ’’ 

ये भी पढ़ें - IPL 2020 RR vs CSK : जीत का क्रम जारी रखना चाहेगी चेन्नई, राजस्थान को बनाना होगा टीम का संतुलन

उन्होंने आगे कहा "हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की। देवदत्त ने पदार्पण पर बहुत अच्छी पारी खेली। (आरोन) फिंच ने भी अच्छा खेल दिखाया। लेकिन जब आप दो गेंदों पर दो विकेट गंवा देते हो तो तब पारी संवारनी पड़ती है।’’ 

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : आरसीबी से मिली हार से निराश हैं हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर, बताया कहां हुई टीम से चूक

अंत में कोहली बोले "आखिरी तीन ओवर में एबी डी विलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी की जिससे हम 160 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहे। हमें गेंदबाजी आक्रमण से कोई निराशा नहीं है, दूबे ने जो आज तीन ओवर डाले उसे देखकर काफी अच्छा लगा।"

सनराइजर्स हैदराबाद को मात देने के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मुकाबला 24 सितंबर को केएल राहुल की अगुवाई वाली किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ है।