A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : होल्डर ने कबूला, विलियम्सन की पारी ने मुझ पर से हटाया दबाव

IPL 2020 : होल्डर ने कबूला, विलियम्सन की पारी ने मुझ पर से हटाया दबाव

सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियम्सन के नाबाद 50 रनों की पारी के दम पर शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए IPL 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। 

<p>IPL 2020 : होल्डर ने कबूला,...- India TV Hindi Image Source : PTI IPL 2020 : होल्डर ने कबूला, विलियम्सन की पारी ने मुझ पर से हटाया दबाव

सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियम्सन के नाबाद 50 रनों की पारी के दम पर शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए IPL 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही हैदराबाद फाइनल से एक कदम दूर क्वालीफायर-2 में पहुंच गई जहां अब उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। हैदराबाद की इस जीत में जेसन होल्डर की सूझबूझ भरी 24 रन की पारी की भी अहम भूमिका रही।

इस शानदार जीत के बाद जेसन होल्डर ने केन विलियम्सन की जमकर तारीफ की। जेसन होल्डर ने कहा, "न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के कारण स्कोर का पीछा करते हुए उन्हें दवाब का सामना नहीं करना पड़ा।"

होल्डर ने iplt20.com पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में विलियमसन से कहा, "ऑल-राउंडर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन हमारे पास आपके (विलियमसन) जैसा शांत खिलाड़ी हैं, जो काम को आसान बनाते हैं। संभवत: फ्लो नहीं मिला क्योंकि विकेट थोड़ा मुश्किल था लेकिन टीम के लिए खेल खत्म करने के लिए अच्छा था और आपने मुझ पर से दबाव कम किया।"

IPL 2020 : सीजन-13 से बाहर होने के बाद छलका विराट कोहली का दर्द, हार के लिए इसे बताया जिम्मेदार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में अपनी काबिलियत के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सकी। होल्डर और टी नटराजन की गेंदबाजी के सामने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी।

इस मैच में होल्डर ने तीन विकेट लिए जबकि नटराजन ने दो विकेट अपने नाम किए। RCB की ओर से एबी डिविलियर्स को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। होल्डर ने कहा, "पावरप्ले में बड़े विकेट महत्वपूर्ण थे। हमारे पास पर्याप्त सीम मूवमेंट था इसलिए मैंने इसका फायदा उठाने की कोशिश की। हमने वास्तव में इसका बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया और RCB को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में सफल रहे। उम्मीद है कि हम इस लय को IPL के अंतिम कुछ मैचों में इसे जारी रख सकते हैं।"