A
Hindi News खेल आईपीएल हम बहुत खुशकिस्मत थे कि विराट हमारे कप्तान थे: एबी डिविलियर्स

हम बहुत खुशकिस्मत थे कि विराट हमारे कप्तान थे: एबी डिविलियर्स

डिविलियर्स ने कहा, "मैं कोहली के कप्तान के रूप में उनके साथ यहां वर्षों से हूं और मुझे लगता है कि जो शब्द दिमाग में आता है वह है आभारी। हम बहुत खुशकिस्मत थे कि आप हमारा नेतृत्व कर रहे थे।"

<p>ab de villiers says they were very lucky as virat kohli...- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM ab de villiers says they were very lucky as virat kohli was their captain

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टीम के निवर्तमान कप्तान विराट कोहली के बैंगलोर की कमान छोड़ने पर कहा कि उन्होंने लोगों में खुद पर भरोसा रखना सिखाया जो ट्रॉफी जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण है। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली हार के साथ ही कोहली का आरसीबी की नौ साल तक कमान संभालने का अंत हुआ।

आरसीबी के जरिए हाल ही में पोस्ट किए गए वीडियो में डिविलियर्स ने कहा, "मैं कोहली के कप्तान के रूप में उनके साथ यहां वर्षों से हूं और मुझे लगता है कि जो शब्द दिमाग में आता है वह है आभारी। हम बहुत खुशकिस्मत थे कि आप हमारा नेतृत्व कर रहे थे।"

उन्होंने कहा, "जिस तरह आपने कमान संभाली इससे टीम में सभी प्रेरित हैं और मुझे भी एक खिलाड़ी तथा व्यक्ति के रूप में बेहतर बनने की प्रेरणा मिली है।"

डिविलियर्स ने कहा, "मैं आपको मैदान और इससे बाहर भी जानता हूं। आपने लोगों को खुदपर भरोसा रखना सिखाया है जो ट्रॉफी जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण है।"

IPL 2021: बतौर कप्तान अपने आखिरी मैच के बाद कोहली ने Tweet कर फैंस से कही दिल छूने वाली बात

उन्होंने कहा, "आपने काफी अच्छा काम किया लेकिन कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। आपने हमारे लिए जो भी किया है, हम उसे नहीं भूलेंगे। सभी यादों के लिए धन्यवाद और मुझे लगता है कि कुछ अंपायर अब अच्छी तरह सो सकेंगे, उनके लिए मैं खुश हूं।"