A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 Expert's Corner : अंजुम चोपड़ा ने बताया, राजस्थान का ये खिलाड़ी है उनका ट्रंप कार्ड

IPL 2021 Expert's Corner : अंजुम चोपड़ा ने बताया, राजस्थान का ये खिलाड़ी है उनका ट्रंप कार्ड

इंडिया टीवी के शो क्रिकेट धमाका में भारत की पूर्व महिला खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा ने राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को टीम का ट्रम्प कार्ड बताया है।

Jos Buttler of Rajasthan Royals- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Jos Buttler of Rajasthan Royals

आईपीएल 2021 का 12वां मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और युवा संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें मैच से पहले इंडिया टीवी के शो क्रिकेट धमाका में भारत की पूर्व महिला खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा ने राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को टीम का ट्रम्प कार्ड बताया है। 

अंजुम ने कहा, "राजस्थान के लिए जबसे बेन स्टोक्स बाहर गए हैं। तबसे मैच को जीताने की जिम्मेदारी कहीं ना कहीं संजू सैमसन और जोस बटलर पर आ गई है। इस तरह बटलर ओपनिंग करते हुए राजस्थान के इस समय ट्रम्प कार्ड हैं और आगे भी वो टूर्नामेंट में टीम के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी साबित होंगे।"

वहीं मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे आईपीएल के 12वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई और राजस्थान का आईपीएल के इस सीजन में यह तीसरा मुकाबला है। दोनों टीमों ने अबतक दो मैच खेले हैं जिसमें एक मुकाबले में जीत और एक मैच में दोनों को हार का सामना करना पड़ा है।

राजस्थान और चेन्नई को इनके पिछले मुकाबले में जीत मिली थी और दोनों टीमें इस मैच में जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मोरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान।

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाटी रायुडू, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम करेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।