A
Hindi News खेल आईपीएल PBKS vs CSK Toss Update : चेन्नई ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी करने का निर्णय, यहां देखें दोनों टीमों की 'Playing XI'

PBKS vs CSK Toss Update : चेन्नई ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी करने का निर्णय, यहां देखें दोनों टीमों की 'Playing XI'

आईपीएल 2021 के 8वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

Chennai Super Kings won the toss and decided to bowl First Playing XI Both Team PBKS vs CSK Toss Upd- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Chennai Super Kings won the toss and decided to bowl First Playing XI Both Team PBKS vs CSK Toss Update

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 8वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। चेन्नई और पंजाब दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

CSK Playing XI : रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मोइन अली, एमएस धोनी (c & wk), रवींद्र जडेजा, सैम क्यूरन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर

PBKS Playing XI : केएल राहुल (सी एंड डब्ल्यूके), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, झे रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

बात दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों की करें तो आईपीएल में यह दोनों टीमें 23 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है जिसमें 14 बार चेन्नई ने तो 9 बार पंजाब की टीम ने बाजी मारी है। वहीं इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले तीन मुकाबले जीतकर चेन्नई ने हैट्रिक भी लगाई है।

इस सीजन में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पहले मुकाबले में मात देकर जीत के साथ सीजन का आगाज किया। वहीं दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हार का स्वाद चखाया था।

पंजाब किंग्स टीम: केएल राहुल (W/C), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, झे रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोइसेस हेनरिक्स, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन , दाविद मालन, जलज सक्सेना, सरफराज खान, फैबियन एलेन, सौरभ कुमार, इशान पोरेल, रवि बिश्नोई, उत्कर्ष सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभाकरन सिंह, हरप्रीत बराड़

चेन्नई सुपर किंग्स टीम: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (W/C), रवींद्र जडेजा, सैम क्यूरन, डैने ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रोबिन उथप्पा, चेतेश्वर पुजारा। कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, कृष्णप्पा गौथम, मिशेल सेंटनर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, हरि निशांत, एन जगदीसन, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा