A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021| केकेआर के बाद सीएसके के खेमे में हुई कोरोना की एंट्री, 3 सदस्य पाए गए पॉजिटिव

IPL 2021| केकेआर के बाद सीएसके के खेमे में हुई कोरोना की एंट्री, 3 सदस्य पाए गए पॉजिटिव

अब खबर आई है कि सीएसके के कैंप में भी कोरोना ने एंट्री ले ली है और उनके तीन सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें चेन्नई के किसी भी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है।

Corona entry in CSK camp after KKR, 3 members found positive Chennai Super Kings Covid-19 IPL 2021- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Corona entry in CSK camp after KKR, 3 members found positive Chennai Super Kings Covid-19 IPL 2021

आईपीएल 2021 के फैन्स के लिए आज बेहद बुरा दिन है। सुबह ही खबर आई थी कि केकेआर के दो खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज का मैच स्थगित कर दिया गया है। आज केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल का 30वां मुकाबला खेला जाना था। अब खबर आई है कि सीएसके के कैंप में भी कोरोना ने एंट्री ले ली है और उनके तीन सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें चेन्नई के किसी भी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और एक बस क्लीनर कोरोना के चपेट में आ गए हैं। इन तीनों सदस्यों को आईसोलेट कर दिया गया है वहीं टीम के खिलाड़ियों ने अपना प्रैक्टिस सेशन भी कैंसिल कर दिया है। इतने सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल के बावजूद आईपीएल में हुई कोविड-19 की एंट्री ने बीसीसीआई के होश उड़ा दिए हैं।

इससे पहले केकेआर के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। बीसीसीआई ने केकेआर बनाम आरसीबी के मुकाबले को कैंसिल कर दिया है और कहा है कि वह आगे इस मैच को किसी भी दिन करवा सकते हैं। बीसीसीआई ने अभी इस मैच की तारीख का ऐलान नहीं किया है।

हालांकि एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘दल के दो सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन हमें उनके दूसरे परीक्षण की रिपोर्ट का इंतजार है जिससे कि गलत नतीजे की संभावना को खारिज किया जा सके जैसे दिल्ली कैपिटल्स के एनरिच नोर्ट्जे के साथ हुआ था।’’ 

केकेआर ने अपना पिछला मुकाबला 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था और पॉजिटिव नतीजे आने के बाद टूर्नामेंट में घबराहट की स्थिति हो सकती है। सूत्र ने कहा, ‘‘अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का भी परीक्षण होगा और चक्रवर्ती तथा वारियर के संपर्क में आने वाले प्रत्येक खिलाड़ी की ऐप के जरिए पहचान की जाएगी।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘केकेआर दल के अन्य सदस्य नेगेटिव पाए गए हैं लेकिन इन दोनों की दूसरी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट का नतीजा शाम से पहले नहीं आएगा इसलिए मैच का आयोजन नहीं हो पाएगा। ’’ पता चला है कि केकेआर के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ पैट कमिंस ने आईपीएल के सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इसकी जानकारी दी है।