A
Hindi News खेल आईपीएल CSK vs KKR, IPL 2021 Final: फाइनल में पहुंचकर कभी नहीं हारा है केकेआर, चेन्नई के आंकड़े रहे हैं खराब

CSK vs KKR, IPL 2021 Final: फाइनल में पहुंचकर कभी नहीं हारा है केकेआर, चेन्नई के आंकड़े रहे हैं खराब

चेन्नई की टीम रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है, वहीं कोलकाता तीसरी बार खिताबी जंग लड़ेगी। 

CSK vs KKR Final Kolkata Knight Riders has never lost by reaching the final Chennai Super Kings figu- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM CSK vs KKR Final Kolkata Knight Riders has never lost by reaching the final Chennai Super Kings figures have been bad

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और इयोन मोर्गन की कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 15 अक्टूबर को आईपीएल 2021 का खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। चेन्नई की टीम रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है, वहीं कोलकाता तीसरी बार खिताबी जंग लड़ेगी। आज हम आपको कुछ ऐसे आंकड़े बताने जा रहे हैं जो चेन्नई फैन्स को परेशान कर सकते हैं।

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स की गिनती की जाती है। मुंबई इंडियंस (5) के बाद सीएसके (3) सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम है। सीएसके (2 साल का बैन के अलावा) 14 सीजन में 9 बार फाइनल में तो पहुंचने में सफल रही है, मगर वह तीन ही बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही है वहीं 5 बार उनके हाथ निराशा लगी है। सीएसके फाइनल में सबसे ज्यादा 5 बार चोक करने वाली टीम है, वहीं इस सूची में दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है जो 2009, 2011 और 2016 में तीन बार फाइनल मुकाबला हारी है।

वहीं बात कोलकाता नाइट राइडर्स की करें तो इससे पहले केकेआर ने दो बार 2012 और 2014 में फाइनल खेला है और दोनों ही बार यह टीम खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही थी। इसका मतलब यह हुआ कि केकेआर का फाइनल का रिकॉर्ड शत प्रतिशत रहा है। केकेआर का यह रिकॉर्ड सीएसके फैन्स का दिल तोड़न सकता है।

केकेआर के लिए यूएई का लेग काफी शानदार रहा है। पहले लेग में 7 में से दो मुकाबले जीतकर कोलकाता की टीम यूएई पहुंची थी। किसी ने उम्मीद नहीं लगाई थी कि कोलकाता प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी, लेकिन केकेआर ने सभी को हैरान करते हुए ना ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया बल्कि एलिमिनेटर में आरसीबी और क्वालीफायर 2 में डीसी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। केकेआर अब खिताब जीतने से मात्र एक ही कदम दूर है।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, एन जगदीसन, एमएस धोनी (c/wk), चेतेश्वर पुजारा, हरि निशांत, ड्वेन ब्रावो, भगत वर्मा, कृष्णप्पा गौतम, मिशेल सेंटनर, मोइन अली , रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी एनगिडी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शार्दुल ठाकुर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जोश हेजलवुड, डोमिनिक ड्रेक्स

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (wk), करुण नायर, नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन, टिम सेफर्ट, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, पवन नेगी, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, गुरकीरत सिंह मान, टिम साउधी