A
Hindi News खेल आईपीएल CSK vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले धोनी ने भरी हुंकार, प्रैक्टिस के दौरान लगाए लंबे-लंबे छक्के

CSK vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले धोनी ने भरी हुंकार, प्रैक्टिस के दौरान लगाए लंबे-लंबे छक्के

चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की प्रैक्टिस का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।

CSK vs MI IPL 2021 Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, MS Dhoni hit long sixes during practice- India TV Hindi Image Source : TWITTER/CHENNAIIPL CSK vs MI IPL 2021 Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, MS Dhoni hit long sixes during practice

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज कल यानी 19 सितंबर से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच से होने जा रहा है। इस मुकाबले से पहले सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी प्रैक्टिस के दौरान लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए दिखाई दिए। चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की प्रैक्टिस का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो को साथ उन्होंने लिखा 'All arealayum Thala.'

IPL 2021: विराट कोहली ने बताया इन दो खिलाड़ियों ने आरसीबी को दिया नया आयाम

देखें वीडियो -

IPL 2021 CSK vs MI: 'एल क्लासिको' मुकाबले में इन खिलाड़ियों ने भिखेरा जलवा, जानें टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड

बात चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के हेड टू हेड मुकाबलों की करें तो आईपीएल में यह दोनों टीमें 31 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है जिसमें 12 बार चेन्नई तो 19 बार मुंबई की टीम बाजी मारने में सफल रही है। वहीं इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 7 मुकाबलों में मुंबई का दबदबा रहा है। मुंबई ने इनमें से 6 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटाई है। आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले इन दोनों टीमों के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच खेला गया था जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।

IPL 2021: दूसरे चरण के शुरू होने से एक दिन पहले BCCI ने जारी की रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की अंतिम लिस्ट

बता दें, आईपीएल बायोबबल में कोरोनावायरस की एंट्री के बाद इस लीग को स्थगित कर दिया गया था। सारी बाधाओं को पार करते हुए बीसीसीआई ने अब आईपीएल के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में कराने का फैसला किया है। दूसरे चरण में 27 दिन के अंदर 31 मुकाबले खेले जाने हैं जिसमें 7 डबल हैडर मुकाबले शामिल हैं। 13 मैच दुबई में, 10 शारजाह में और 8 अबू धाबी में होंगे। लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 8 अक्टुबर को आरसीबी और दिल्ली के बीच होगा। पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा, एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 क्रमशः 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा, वहीं ​फाइनल मुकाबला 15 अक्टुबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।