A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : हैदराबाद की कप्तानी से हटाए जाने के बाद अब टीम से भी बाहर हो सकते हैं वॉर्नर, फ्रेंचाईजी ने दिया संकेत

IPL 2021 : हैदराबाद की कप्तानी से हटाए जाने के बाद अब टीम से भी बाहर हो सकते हैं वॉर्नर, फ्रेंचाईजी ने दिया संकेत

हैदराबाद ने कप्तान बदलने के बाद कहा है कि वह अगले मैच के लिए अपने विदेशी खिलाड़ियों के संयोजन में भी बदलाव करेगी।

David Warner- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM David Warner

नई दिल्ली| आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने लीग के मौजूदा 14वें सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए डेविड वार्नर की जगह केन विलियम्सन को कप्तान बनाया है। वार्नर से कप्तानी छीने जाने के बाद अब उनका अगले मैच में भी खेलना तय नहीं लग रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद अपने नए कप्तान केन विलियम्सन की अगुवाई में आईपीएल के 14वें सीजन के 28 वें मैच में रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।

हैदराबाद ने कप्तान बदलने के बाद कहा है कि वह अगले मैच के लिए अपने विदेशी खिलाड़ियों के संयोजन में भी बदलाव करेगी। टीम ने एक बयान में कहा, " टीम प्रबंधन ने यह भी निर्णय लिया है कि वे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए अपने विदेशी संयोजन में बदलाव करेंगे।"

वेस्टइंडीज के आलराउंडर जेसन होल्डर को अंतिम एकादश में शामिल करने पर हैदराबाद की कड़ी आलोचना हो रही है। होल्डर इस सीजन में पिछले छह मैचों में से अब तक केवल एक ही मैच में खेले हैं और उसमें उन्होंने तीन विकेट लिए थे।

कप्तान विलियमसन के अलावा लेग स्पिनर राशिद खान को भी अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। वहीं, सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर में से किसी एक की छुट्टी हो सकती है।

हालांकि, बेयरस्टो ने कुछ तेज पारियां खेली हैं और अक्सर अच्छा प्रदर्शन करने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे हैं। वार्नर की जगह होल्डर को टीम में शामिल किया जा सकता है।