A
Hindi News खेल आईपीएल DC vs CSK, IPL 2021 : सीजन-14 के फाइनल में पहुंची सीएसके, धोनी ने बताया क्या थी दिल्ली के खिलाफ उनकी रणनीति

DC vs CSK, IPL 2021 : सीजन-14 के फाइनल में पहुंची सीएसके, धोनी ने बताया क्या थी दिल्ली के खिलाफ उनकी रणनीति

धोनी ने मैच में 6 गेंद में नाबाद 18 रनों की पारी खेली इसके अलावा रुतुपाज गायकवाड़ ने 70 और रॉबिन उथप्पा ने 63 रन बनाए।

MS Dhoni, cricket, IPL, IPL 2021- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM MS Dhoni

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर सीजन-14 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सीएसके की इस जीत में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से विनिंग रन निकला।

धोनी ने मैच में 6 गेंद में नाबाद 18 रनों की पारी खेली इसके अलावा रुतुपाज गायकवाड़ ने 70 और रॉबिन उथप्पा ने 63 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- DC vs CSK, IPL 2021 : हार के बाद छलका ऋषभ पंत का दर्द, बताया आखिरी ओवर में हो गई उनसे यह बड़ी भूल

इस शानदार जीत के बाद धोनी ने कहा, ''यह एक महत्वपूर्ण पारी थी। दिल्ली के पास एक बेहतरीन गेंदबाज़ी आक्रमण है। उन्होंने परिस्थितियों का उपयोग किया, इसलिए यह हमारे लिए आसान नहीं रहने वाला था। हालांकि अंत में यह हमारे पक्ष में ही रहा।''

उन्होंने कहा, ''मैंने इस टूर्नामेंट में अभी तक कुछ ख़ास नहीं किया था। मैं नेट्स में अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा था और अपने फ़ॉर्म के बारे में अधिक सोच नहीं रहा था। शार्दुल ने हाल के दिनों में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है, इसलिए उन्हें ऊपर भेजा गया।''

रॉबिन उथप्पा की बल्लेबाजी पर धोनी ने कहा, ''रॉबिन हमेशा से ऊपर बल्लेबाज़ी को इन्जॉय करते हैं। मोईन अभी भी तीसरे नंबर के विकल्प हैं। हम परिस्थितियों के अनुसार ही तय करेंगे कि उथप्पा या मोईन में कौन ऊपर जाए।''

यह भी पढ़ें- DC vs CSK, Qualifier 1 IPL 2021 : सीएसके ने 4 विकेट से रोमांचक जीत के साथ सीजन-14 के फाइनल में बनाई जगह

आपको बता दें कि इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का मौका मिला था। टीम ने पृथ्वी शॉ और कप्तान पंत की अर्द्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

इस स्कोर के जवाब में सीएसके की टीम ने पारी की दो गेंद शेष रहते ही 6 विकेट गंवाकर 173 रन बना लिए। सीएसके के लिए सबसे अधिक रुतुराज गायकवाड़ ने 70 रनों की पारी खेली जबकि रॉबिन उथप्पा ने 63 रन बनाए।