A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : तूफानी पारी खेल शिमरोन हेटमायर ने बटोरी अश्विन की तारीफ

IPL 2021 : तूफानी पारी खेल शिमरोन हेटमायर ने बटोरी अश्विन की तारीफ

दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शिमरोन हेटमायर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज के इस आक्रामक बल्लेबाज ने इस साल टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है।

<p>IPL 2021 : तूफानी पारी खेल...- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM IPL 2021 : तूफानी पारी खेल शिमरोन हेटमायर ने बटोरी अश्विन की तारीफ 

दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शिमरोन हेटमायर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज के इस आक्रामक बल्लेबाज ने इस साल टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है और ड्रेसिंग रूम में उनके प्रयासों को सराहा जाता है। हेटमायर के 18 गेंदों पर नाबाद 28 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराया।

RR vs MI Live Streaming IPL 2021: यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें RR vs MI लाइव मैच

अश्विन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि छह से आठ अंक दिलाने का श्रेय हेटी (हेटमायर) को जाता है क्योंकि वह टीम को आखिर में जीत दिलाता है। कई बार जब आप ये 25 और 30 रन बनाते हो, आपको वह श्रेय नहीं दिया जाता जिसके आप हकदार होते हो क्योंकि जो बल्लेबाज शीर्ष क्रम में खेल रहे होते हैं वे अधिक रन बनाते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हेटमायर हमारे लिये ऐसा ही नायक है और ड्रेसिंग रूम में हम सभी उनके प्रयासों की सराहना करते हैं।’’

DC vs CSK, IPL 2021 : धोनी ने बताया दिल्ली के खिलाफ सीएसके को क्यों मिली हार

अश्विन ने कहा कि इंग्लैंड से यूएई आने के बाद से ही वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और पिछले मैच में जो कुछ हुआ उससे सीख मिली। मैंने गेंद खेलने में देरी की। शायद मैं उसके लिये तैयार नहीं था। मैं बेहतर कर सकता है। मुझे इससे सीख लेकर आगे बढ़ना होगा।’’

अश्विन ने अब तक इस सत्र में 10 मैचों में पांच विकेट लिये हैं और उन्होंने कहा कि वह जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं उससे संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आपको 24 गेंदें करनी होती हैं। टी20 मैच में जरूरी नहीं है कि आप विकेट लेने के लिये गेंदबाजी करो। आपको परिस्थिति के अनुसार गेंदबाजी करनी होती है। मेरा काम अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करके 24 गेंदें डालनी हैं और विकेट लेने के लिये अवसर पैदा करने हैं।’’