A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021, PBKS vs SRH : जॉनी बेयरस्टॉ ने बताया, क्यों पिछले मैचों में हार रही थी हैदराबाद

IPL 2021, PBKS vs SRH : जॉनी बेयरस्टॉ ने बताया, क्यों पिछले मैचों में हार रही थी हैदराबाद

बेयरस्टॉ की नाबाद 63 की पारी से हैदराबाद की टीम लगतार तीन मैचों की असफलता को पीछे छोड़ते हुए पंजाब के खिलाफ नौ विकेट की जीत दर्ज करने में सफल रही।

Jonny Bairstow of Sunrisers Hyderabad- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Jonny Bairstow of Sunrisers Hyderabad

चेन्नई| सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ ने इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले मैचों में हार के लिए ‘लापरवाही’ को जिम्मेदार ठहराते हुए बुधवार को यहां पंजाब किंग्स पर जीत में योगदान देने ने के बाद कहा कि वह खुद का ‘सातवें आसमान पर महसूस’ कर रहे है। बेयरस्टॉ की नाबाद 63 की पारी से हैदराबाद की टीम लगतार तीन मैचों की असफलता को पीछे छोड़ते हुए पंजाब के खिलाफ नौ विकेट की जीत दर्ज करने में सफल रही। 

मैन ऑफ द मैच बेयरस्टॉ ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ टीम को जीत दिलाने के बाद सातवें आसमान पर महसूस कर रहा हूं। पिछले मैचों में भी हमारी टीम जीत के करीब थी लेकिन हम नाकाम रहे। ईमानदारी से कहूं तो ऐसा लापरवाही के कारण हुआ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यहां हर मैच में पावरप्ले में खेलना मुश्किल होता जा रहा है। यह जरूरी था कि हम पावरप्ले का फायदा उठाये।’’ 

हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ काफी खुश हूं, गेंदबाजों ने उन्हें कम स्कोर पर रोककर शानदार काम किया। मैच में दो विकेट लेने वाले अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ वह युवा खिलाड़ी है। हमने उसे इस सत्र में ज्यादा गेंदबाजी के लिए कहा है और उन्होंने अच्छा किया। मैदान में उतरने से पहले उन्हें पता नहीं था कि वह पहला ओवर डालेंगे।’’ 

विलियमसन के आने से टीम का मध्यक्रम मजबूत हुआ है और वार्नर के आउट होने के बाद उन्होंने अहम पारी खेली। वार्नर ने कहा, ‘‘उन्हें टीम में रखने का मकसद यही है कि वह एक छोर से पारी को संभाल सके। वह बेहतरीन तरीके से स्ट्राइक रोटेट करते है। बीच के ओवरों में उनका होना टीम के लिए अच्छा है।’’ 

चेन्नई में सत्र का पहला मैच खेल पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने माना कि उनकी टीम परिस्थितियों से सामांजस्य बैठने में विफल रही। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की कोशिश की। इस पिच पर शायद 10-15 रन कम बनाये। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसी परिस्थितियों में जल्दी ढलना थोड़ा मुश्किल है। बीच के ओवरों में हम विकेट नहीं निकाल सके और यह हमें भारी पड़ा। उम्मीद है कि गलतियों से सीख कर अच्छा करेंगे।’’