A
Hindi News खेल आईपीएल KKR vs SRH IPL 2021 Highlights: गिल और राणा की आंधी में उड़ा हैदराबाद, नाइट्स ने दर्ज की 6 विकेट से जीत

KKR vs SRH IPL 2021 Highlights: गिल और राणा की आंधी में उड़ा हैदराबाद, नाइट्स ने दर्ज की 6 विकेट से जीत

IPL 2021 का 49वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें कोलकाता ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

<p>KKR vs SRH IPL 2021 Live Score</p>- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM KKR vs SRH IPL 2021 Live Score

अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल के अर्धशतक की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग प्लेऑफ में प्रवेश का दावा मजबूत कर दिया। अपने स्पिन आक्रमण के दम पर सनराइजर्स को आठ विकेट पर 115 रन पर रोकने के बाद केकेआर ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बनाये।

धीमी और मुश्किल पिच पर सलामी बल्लेबाज गिल ने 51 गेंद में 10 चौकों की मदद से 57 रन बनाये जो मैच का सर्वोच्च स्कोर भी था। जीत के सूत्रधार हालांकि केकेआर के गेंदबाज खासकर स्पिनर सुनील नारायण, शाकिब अल हसन और वरूण चक्रवर्ती रहे जिन्होंने बीच के 12 ओवरों में सिर्फ 58 रन दिये और तीन विकेट चटकाये। इस जीत के बाद केकेआर के अब 13 मैचों में 12 अंक है।

प्लेइंग 11

केकेआर- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती

एसआरएच- जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कौल