A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद छलका केएल राहुल का दर्द, बोले- कहने के लिए शब्द नहीं है

IPL 2021 : केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद छलका केएल राहुल का दर्द, बोले- कहने के लिए शब्द नहीं है

टीम को मिली इस हार से कप्तान केएल राहुल काफी निराश है। मुकाबले के बाद राहुल ने कहा कि मेरे पास कुछ कहने के लिए अभी शब्द नहीं है।

KL Rahul, IPL, IPL 2021, Kolkata Knight Riders, Punjab Kings, Sports, cricket, sports- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM KL Rahul

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम को मिली इस हार से कप्तान केएल राहुल काफी निराश है। मुकाबले के बाद राहुल ने कहा कि मेरे पास कुछ कहने के लिए अभी शब्द नहीं है।

केकेआर के खिलाफ मिली हार के बाद राहुल ने कहा, ''हारने वाले पक्ष में होना बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है। मुझे नहीं मालूम मैं अभी क्या कहूं। हमने परिस्थियों में खुद को सही से नहीं ढाला। मुझे उम्मीद है कि बल्लेबाजी में हम और अधिक सुधार कर सकते हैं।''

यह भी पढ़ें- मदद के लिए आगे आए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस, ऑक्सीजन खरीदने के लिए पीएम केयर फंड में दिए 50 हजार डॉलर

उन्होंने कहा, ''मैंच में हमने कुछ ऐसे विकेट गंवाए जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। बल्लेबाजी के दौरान शॉट लगाना उतना आसान नहीं था। गेंद काफी नीची रह रही थी। हमें आगे आने वाले मुकाबलों के लिए तैयार रहना होगा और कोशिश करेंगे की हम एक शानदार वापसी करें।''

इसके अलावा कप्तान राहुल ने स्पिन गेंदबाज रवि विश्नोई की तारीफ की। उन्होंने कहा, ''विश्नोई ने आज के मैच में जिस तरह का कैच लिया वह शानदार था। आपके पास अगर जॉन्टी रोड्स जैसे फील्डिंग कोच हो तो आप समझ सकते हैं कि खिलाड़ियों के प्रशिक्षण का स्तर क्या होगा। विश्नोई के कैच के बाद टीम के खिलाड़ियों का रिएक्शन देखने लायक था।''

उन्होंने कहा, ''हालांकि हम आज के मैच में हार गए लेकिन मैं उम्मीद करता हूं आगे आने वाले मुकाबले में बेहतर करेंगे।''

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2021 से बाहर ने होने के बाद बोले एंड्र्यू टाय कहा, भारत में मरीज अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं और फ्रेंचाइजी ...

आपको बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रनों का स्कोर ही खड़ा कर पाई।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने महज 17 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद राहुल त्रिपाठी (41) और कप्तान इयोन मोर्गन (47) की सूझबूझ भरी पारी से केकेआर ने 16.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 125 बना लिए।