A
Hindi News खेल आईपीएल BCCI के भारत में IPL 2021 कराने के फैसले के समर्थन में उतरे नेस वाडिया, दिया ये बयान

BCCI के भारत में IPL 2021 कराने के फैसले के समर्थन में उतरे नेस वाडिया, दिया ये बयान

नेस वाडिया ने कोरोना संकट के बीच आईपीएल का 14वां सत्र भारत में कराने के बीसीसीआई के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह सही फैसला था लेकिन हालात तेजी से बिगड़े।

Ness Wadia- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Ness Wadia

नई दिल्ली| पंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया ने कोरोना संकट के बीच आईपीएल का 14वां सत्र भारत में कराने के बीसीसीआई के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह सही फैसला था लेकिन हालात तेजी से बिगड़े । 

वाडिया ने भाषा से कहा ,‘‘ हालात को देखते हुए यह सर्वश्रेष्ठ फैसला था । भारत में लोग काफी जूझ रहे हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘आईपीएल भारत में कराने का फैसला काफी सोच समझकर लिया गया था । विश्व कप चूंकि भारत में होना है तो यह सही फैसला था लेकिन हालात काफी तेजी से बिगड़ गए ।’’ 

उन्होंने कहा कि यूएई में भी लीग कराने से कुछ नहीं बदलता । उन्होंने कहा ,‘‘इसका किसी देश विशेष(भारत या यूएई) से कोई सरोकार नहीं है ।सभी ने अपनी ओर से पूरी कोशिश की लेकिन कई बार कोशिशें कामयाब होती है और कई बार नहीं ।’’ 

वहीं सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले पाये जाने के बाद आईपीएल को मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया। लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने भाषा से कहा, ‘‘टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया है। हम अगले उपलब्ध समय में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने की कोशिश करेंगे लेकिन इस महीने ऐसी संभावना नहीं है। ’’ 

यह घोषणा सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद की गयी। इससे पहले सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी तथा कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों संदीप वारियर्स और वरुण चक्रवर्ती के परिणाम भी पॉजिटिव आये थे। इससे पहले संक्रमण बढ़ने के कारण दो आईपीएल मैचों को स्थगित कर दिया गया था।