A
Hindi News खेल आईपीएल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए राहत की खबर, चार्टर्ड उड़ानों से जाएंगे मालदीव

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए राहत की खबर, चार्टर्ड उड़ानों से जाएंगे मालदीव

ऑस्ट्रेलिया के 38 सदस्यीय दल में खिलाड़ी, कोच, अंपायर, कमेंटेटर शामिल हैं जो अब मालदीव में इंतजार करेंगे।   

Relief news for Australian players, chartered flights will go to Maldives- India TV Hindi Image Source : MUMBAI INDIANS Relief news for Australian players, chartered flights will go to Maldives

कोलकाता। आईपीएल में भाग लेने वाले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जल्दी ही चार्टर्ड विमान से मालदीव रवाना होंगे जहां वे ऑस्ट्रेलियाई सीमा के खुलने का इंतजार करेंगे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत से आने वालों के लिये 15 मई तक यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

ऑस्ट्रेलिया के 38 सदस्यीय दल में खिलाड़ी, कोच, अंपायर, कमेंटेटर शामिल हैं जो अब मालदीव में इंतजार करेंगे। 

केकेआर टीम के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘सभी ऑस्ट्रेलियाई आज से दिल्ली में जुटना शुरू हो गए हैं और वे चार्टर्ड विमानों से मालदीव रवाना होंगे।’’ 

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी को भारत में रूकना होगा जो कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने माइकल स्लेटर पहले ही मालदीव पहुंच गए हैं। 

आईपीएल आयोजकों ने चार भारतीय खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद मंगलवार को लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी।