A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2022: धमाकेदार शुरुआत के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया, आगे के मैचों में क्या रहेगी टीम की रणनीति

IPL 2022: धमाकेदार शुरुआत के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया, आगे के मैचों में क्या रहेगी टीम की रणनीति

मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 210 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन ही बना सकी।

IPL 2022, Rajasthan Royals, Sanju Samson, Sports, cricket - India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM/BCCI Sanju Samson

सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 15 में शानदार शुरूआत करने वाले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उनकी टीम आगे के लिए अभी से कोई रणनीति नहीं बना रही और वे एक समय में एक ही मैच पर फोकस करेगी। मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 210 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन ही बना सकी।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह अलग तरह का विकेट था और हमने इसकी उम्मीद नहीं की थी। इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी।’’ 

यह भी पढ़ें- 

इस आईपीएल में टीम के लक्ष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ कोई दीर्घकालिक लक्ष्य नहीं है। हम ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहते हैं और एक समय पर एक ही मैच के बारे में सोच रहे हैं।’’ 

आक्रामक अर्धशतक बनाने वाले सैमसन ने अपने प्रदर्शन के बारे में कहा ,‘‘ मैं अपनी फिटनेस, हालात को समझने और रन बनाने के तरीकों पर काम कर रहा हूं। मैं क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहता हूं। हमारे पास अच्छी टीम है और हम बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।’’