A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2022: सनराइजर्स को मिली करारी हार के बाद टीम के कप्तान विलियमसन पर गिरी गाज, लगा 12 लाख का जुर्माना

IPL 2022: सनराइजर्स को मिली करारी हार के बाद टीम के कप्तान विलियमसन पर गिरी गाज, लगा 12 लाख का जुर्माना

सनराइजर्स को एमसीए स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए एकतरफा मुकाबले में रॉयल्स से 61 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 

IPL 2022, Sunrisers, Kane Williamson, SRH vs RR, IPL, cricket, sports - India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM/BCCI Kane Williamson

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में धीमी ओवर गति रखने के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सनराइजर्स को एमसीए स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए एकतरफा मुकाबले में रॉयल्स से 61 रन से हार का सामना करना पड़ा था। 

आईपीएल ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सनराइजर्स हैदराबाद पर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गये आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति रखने के लिये जुर्माना लगाया गया है।’’ 

यह भी पढ़ें- Live streaming, IPL 2022 KKR vs RCB : जानें कब, कहां और कैसे देखें केकेआर और आरसीबी के बीच का मैच

इसमें कहा गया है, ‘‘ न्यूनतम ओवर दर से जुड़ी आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम का यह इस सत्र में पहला अपराध है, इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’’ 

आपको बता दें कि इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने कप्तान संजू सैमसन (55) की तूफानी अर्धशतक से निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 210 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें- IPL 2022 SRH vs RR: राजस्थान की 'रॉयल' जीत, एकतरफा मुकाबले में हैदराबाद को दी मात

इसके जवाब में सनराइजर्स की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। टीम ने 50 रन के भीतर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। हालांकि एडेन मार्करम ने जरूर 41 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए और वाशिंगटन सुंदर ने 14 गेंद में ताबड़तोड़ 40 रनों की पारी खेली लेकिन टीम ने अपने लक्ष्य से पीछे रह गई।