A
Hindi News खेल आईपीएल BCCI का बड़ा फैसला, IPL में चार साल बाद हो सकता है क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन; क्या है पूरी प्रक्रिया

BCCI का बड़ा फैसला, IPL में चार साल बाद हो सकता है क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन; क्या है पूरी प्रक्रिया

आईपीएल 2018 में आखिरी बार क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ था। चार साल बाद बीसीसीआई ने एक बार फिर इसे आयोजित करने का मन बनाया है।

<p>आईपीएल 2022 (फाइल फोटो)</p>- India TV Hindi Image Source : ट्विटर आईपीएल 2022 (फाइल फोटो)

Highlights

  • आईपीएल 2022 में हो सकता है क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन
  • आखिरी बार 2018 में हुई थी क्लोजिंग सेरेमनी
  • BCCI ने आयोजन के लिए जारी किए टेंडर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में समापन समारोह (Closing Ceremony) आयोजित करने पर विचार किया है। साथ ही बोर्ड ने इसके आयोजन के लिए दिलचस्पी रखने वाले पक्षों के लिए टेंडर जारी किए हैं। बीसीसीआी ने शनिवार को आईपीएल के 15वें सीजन की बोलियां आमंत्रित की। आपको बता दें कि आईपीएल में आखिरी बार 2018 में क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ था। 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने समापन समारोह कराने के लिए प्रस्ताव का अनुरोध (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल -RFP) जारी करने की घोषणा की है। पूरी प्रक्रिया के विस्तृत नियम और शर्तें इस आरएफपी में हैं जिसमें पात्रता की जरूरतें, बोलियां जमा करने की प्रक्रिया और अधिकार शामिल हैं। यह आरएफपी एक लाख रूपए (और इसमें जीएसटी भी जुड़ेगा) के भुगतान के बाद उपलब्ध होगी जो वापस नहीं होगा। 

अहम बात यह है कि इस आरएफपी को 25 अप्रैल तक ही खरीदा जा सकता है। बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बोली जमा करने में दिलचस्पी रखने वाले पक्ष को आरएफपी खरीदना जरूरी है। आरएफपी की पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले ही बोली लगाने के लिए योग्य होंगे।’’ जो भी पार्टियां इसे लेना चाहती हैं उन्हें rfp@bcci.tv पर पेमेंट डिटेल वगैरह के साथ ईमेल करना होगा।

बीसीसीआई ने अपनी रिलीज में साफतौर पर लिखा है कि आरएफपी खरीदने का मतलब यह नहीं कि आप बोली लगा सकते हैं। बोर्ड के पास किसी भी समय किसी कमी के कारण पार्टी की पात्रता रद्द करने का अधिकार बरकरार रहेगा। गौरतलब है कि आईपीएल 26 मार्च को शुरू हुआ था और 29 मई को फाइनल के बाद खत्म होगा।  22 मई तक लीग स्टेज के मैच खेले जाएंगे।

चार साल बाद हो सकता है आयोजन

फिलहाल भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चार साल के गैप के बाद क्लोजिंग सेरेमनी के आयोजन का मन बनाया है। आखिरी बार 2018 में इसका आयोजन हुआ था। उसके बाद 2019 में पुलवामा हमले के कारण शहीदों के सम्मान में इसे टाला गया था। उसके बाद 2020 और 2021 में कोरोना के कारण समारोह का आयोजन नहीं हो पाया। संभवत: इस बार बीसीसीआई इस कार्यक्रम को अहमदाबाद में आयोजित कर सकता है।

हालांकि अभी प्लेऑफ का शेड्यूल आना बाकी है। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोलकाता और अहमदाबाद के नाम पर मुहर लग गई है। इस अनुसार कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में क्वालीफायर-1 व एलिमिनेटर खेला जाएगा। वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर-2 व फाइनल मुकाबले का आयोजन होगा। लेकिन अभी इसकी आधिकारिको घोषणा बाकी है। कई रिपोर्ट्स में कोलकाता और लखनऊ को लेकर संशय भी बताया गया है।