A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2022 : केएल राहुल ने कर दिया कमाल, लगातार पांचवें साल किया ये कारनामा

IPL 2022 : केएल राहुल ने कर दिया कमाल, लगातार पांचवें साल किया ये कारनामा

रविवार को दिन के मैच में केएल राहुल ने एक और कीर्तिमान रच दिया। दिल्ली कैपिटल्स से खेले जा रहे है मैच में उन्होंन इस साल भी 400 रन पूरे कर लिए हैं। 

Kl Rahul- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@LUCKNOW IPL Kl Rahul

Highlights

  • आईपीएल 2022 में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले ​बल्लेबाज हैं केएल राहुल
  • आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर के ही पास
  • दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स में भी राहुल ने खेली शानदार पारी

आईपीएल 2022 में भी लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक वे इस साल दो शतक लगा चुके हैं और दोनों ही शतक मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगाए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज  को मिलने वाली ऑरेंज कैप भले राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर के पास हो, लेकिन केएल राहुल भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। रविवार को दिन के मैच में केएल राहुल ने एक और कीर्तिमान रच दिया। दिल्ली कैपिटल्स से खेले जा रहे है मैच में उन्होंन इस साल भी 400 रन पूरे कर लिए हैं। केएल राहुल पिछले पांच आईपीएल से लगातार 400 से ज्यादा रन बनाते चल आ रहे हैं। 

आईपीएल 2022 में इस वक्त ऑरेंज कैप जॉस बटलर के पास है, वे अभी तक दो शतक लगा चुके हैं। वहीं केएल राहुल भी दो शतक पूरे कर चुके हैं। अब राहुल के 400 रन पूरे हो गए हैं। इससे पहले लोकेश राहुल ने साल 2018 में 659 रन बनाए थे।इसके बाद अगले साल यानी साल  2019 में उन्होंने 593 रन बना दिए थे। साल 2020 का जो आईपीएल यूएई में खेला गया था, उसमें भी राहुल ने 670 रन ठोक दिए थे। इसके बाद साल  2021 में उन्होंने 626 रन बनाए थे और इस साल अभी तक 400 से ज्यादा रन बना दिए हैं। जिस तरह के फार्म में केएल राहुल खेल रहे हैं और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, उससे लगता है कि वे इस बार भी जल्द ही 500 से ज्यादा रन पूरे कर लेंगे। 

लोकेश राहुल इससे पहले पंजाब किंग्स में थे और टीम के कप्तान भी थे। लेकिन इस बार वे लखनऊ सुपर जाएंट्स में हैं और इस टीम की कमान भी उन्हीं के हाथ में है। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अब तक नौ मैच खेले हैं, इसमें से छह मैच अपने नाम किए हैं। इसीलिए टीम के पास 12 अंक हैं। अगर कुछ बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम प्लेआफ में जगह बना लेगी। अगर ऐसा हुआ तो केएल राहुल को कुछ और मैच खेलने के लिए मिलेंगे। देखना होगा कि जिस तरह के फार्म में केएल राहुल चल रहे हैं, उसी तरह का जारी रखेंगे कि नहीं। 

साल : रन
2018 : 659
2019 : 593
2020 : 670
2021 : 626
2022 : 400 से ज्यादा अब तक