A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2022: केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने रचा इतिहास, 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा

IPL 2022: केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने रचा इतिहास, 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा

आईपीएल 2022 के 66वें मैच में लखनऊ के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने 210 रनों की नाबाद साझेदारी की। डी कॉक ने नाबाद 140 रन बनाए।

<p>क्विंटन डी कॉक और...- India TV Hindi Image Source : IPL क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल की नाबाद 2010 की साझेदारी

Highlights

  • डी कॉक और राहुल ने की नाबाद 210 रनों की ओपनिंग साझेदारी
  • आईपीएल में पहली बार हुआ कि 20 ओवर पूरे खेलते हुए किसी टीम के विकेट नहीं गिरे
  • डी कॉक ने नाबाद 140 और राहुल ने नाबाद 68 रन बनाए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 66वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर के खिलाफ पहले खेलते हुए पूरे 20 ओवर खेले और बिना कोई विकेट खोए 210 रन बनाए। आईपीएल के 15 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी टीम ने पूरे 20 ओवर खेले और एक भी विकेट नहीं गंवाया। साथ ही 210 रनों की ओपनिंग साझेदारी करते हुए राहुल और डी कॉक ने सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। राहुल और डी कॉक ने पारी की शुरुआत से पारी के अंत तक केकेआर के गेंदबाजों को एक भी विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों ने नाबाद 210 रनों की पार्टनरशिप की। डी कॉक ने 70 गेंदों पर नाबाद 140 रन बनाए और राहुल ने 51 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए भी यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी।

IPL की सबसे बड़ी साझेदारियां
  1. 229- विराट कोहली-एबी डिविलियर्स (आरसीबी) बनाम गुजरात लायंस, 2016
  2. 215 नाबाद- विराट कोहली-एबी डिविलियर्स (आरसीबी) बनाम मुंबई इंडियंस, 2015
  3. 210 नाबाद- केएल राहुल-क्विंटन डी कॉक (LSG) बनाम केकेआर, 2022

केकेआर के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी
  1. 210 नाबाद- केएल राहुल-डी कॉक( पहला विकेट), 2022
  2. 167 नाबाद- रोहित शर्मा-हर्शेल गिब्स (दूसरा विकेट), 2012
  3. 139- डेविड वार्नर-शिखर धवन (पहला विकेट), 2017 

IPL 2022: क्विंटन डी कॉक ने मचाई मुंबई में तबाही, नाबाद 140 रन बनाकर कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

राहुल के लगातार 5वीं बार 500+ रन

केएल राहुल ने इस सीजन में अभी तक 14 मैचों की 14 पारियों में 537 रन बना लिए हैं। ऑरेंज कैप होल्डर जोस बटलर (627) के बाद वह दूसरे स्थान पर हैं। आईपीएल के सीजन वाइज उन्होंने लगातार पांचवीं बार 500 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इस सीजन में उन्होंने दो शतक भी जड़े हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 103 रन रहा है। इस मुकाबले में भी उन्होंने अपना आईपीएल करियर का 30वां पचासा जड़ा।