A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2022: RCB की लगातार दूसरी शर्मनाक हार, छठी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स

IPL 2022: RCB की लगातार दूसरी शर्मनाक हार, छठी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ संजू सैमसन की राजस्थान पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

<p>राजस्थान रॉयल्स</p>- India TV Hindi Image Source : IPL राजस्थान रॉयल्स

Highlights

  • आरसीबी की पूरी टीम 115 रनों पर सिमटी
  • राजस्थान ने 29 रनों से दी बैंगलोर को मात
  • पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची राजस्थान

आईपीएल 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 29 रनों से हरा दिया है। 145 रनों का लक्ष्य राजस्थान ने गेंदबाजों की बदौलत डिफेंड किया और आरसीबी को 115 रनों पर समेट दिया। आरसीबी की यह लगातार दूसरी शर्मनाक हार है। 19.4 ओवर में पूरी टीम सिमट गई। पिछले मुकाबले में 68 रनों पर सिमट गई थी। दोनों मुकाबलों में बैंगलोर के बल्लेबाज पूरी तरह विफल रहे।

145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ओवर में विराट कोहली (9) का विकेट गंवाने के बाद टीम को 37 पर कुलदीप यादव ने लगातार दो झटके लिए। उन्होंने पहले कप्तान फाफ डु प्लेसिस (23) को आउट किया, फिर ग्लेन मैक्सवेल गोल्डेन डक का शिकार हो गए। विराट कोहली एक बार फिर फेल हुए और आज ओपनिंग पर उतरने के बाद दूसरे ओवर में ही प्रसिद्ध कृष्णा की शॉर्ट पिच गेंद पर कैच आउट हो गए।

आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर पाया। दिनेश कार्तिक दुर्भाग्यशाली रहे शाहबाज अहमद की एक गलत कॉल पर वह रन आउट हो गए। राजस्थान के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा कुलदीप सेन ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए। विराट कोहली का विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को भी दो सफलताएं मिलीं। 

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए। पॉवरप्ले में ही राजस्थान ने पडिक्कल, बटलर और रविचंद्रन अश्विन का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने 21 गेंदों पर 27 रन। लेकिन वानिंदु हसरंगा की गेंद पर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर वह भी क्लीन बोल्ड हो गए। उनकी टीम बीच के ओवर्स में बैकफुट पर जा पहुंची थी। 

शिमरोन हेटमायर (3) भी कुछ खास नहीं कर सके। 44 गेंद तक कोई चौका या छक्का नहीं लगा लेकिन पराग के प्रयासों से आखिरी दो ओवरों में 30 रन बने। पराग ने 31 गेंदों नाबाद 56 रन बनाये जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं। आरसीबी की तरफ से जोश हेजलवुड (19 रन देकर दो), वानिंदु हसरंगा (23 रन देकर दो) और मोहम्मद सिराज (30 रन देकर दो) सबसे सफल गेंदबाज रहे। 

पॉइंट्स टेबल में हुआ यह बदलाव

पाइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान 8 मैच में से 6 जीत दर्ज कर 12 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, RCB 9 मैचों में से चौथी हार झेलने के बाद 10 अंकों के साथ 5वें पायदान पर बनी हुई है।