A
Hindi News खेल आईपीएल GT vs RR : कैसी होगी डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच, ओस का क्या होगा असर

GT vs RR : कैसी होगी डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच, ओस का क्या होगा असर

आज संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के बीच मैच है। 

Hardik Pandya- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@GUJARAT TITANS Hardik Pandya

Highlights

  • डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा जीटी बनाम आरआर मैच
  • शाम को साढ़े सात बजे से शुरू होगा मैच, सात बजे होगा टॉस
  • आज का मैच जो भी टीम जीतेगी, प्वाइंट्स टेबल में करेगी टॉप

 

TATA IPL 2022 RR vs GT DY Patil Stadium pitch report, Rajasthan Royals vs Gujarat Titans match weather Update match time and LIVE Streaming 

आईपीएल 2022 में आज बड़ा मैच होने वाला है, दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला होने जा रहा है, जो इस वक्त विजय के रथ पर सवार हैं और अपने ज्यादातर मैच जीत रही हैं। आज संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के बीच मैच है। दोनों टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं। दोनों टीमों ने अब तक चार चार मैच खेले हैं और उसमें तीन तीन में जीत दर्ज की है। यानी दोनों टीमों के पास छह छह अंक हैं। आज का मैच इसलिए भी बहुत खास है, क्योंकि जो भी टीम आज का मैच जीतेगी, वो प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच जाएगी। 

आज डीवाई पाटिल स्टेडियम पर होगा मैच, जानिए पिच कैसी होगी 
आज का मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जाएगा। यहां पर अक्सर देखने में आता है कि तेज गेंदबाजों को शुरुआत में हल्का सा बाउंस मिलता है। उम्मीद की जानी चाहिए कि जो भी टीम आज पहले बल्लेबाजी करेगी, वो कम से कम 170 रनों का स्कोर तो बना ही देगी। हालांकि अच्छी बात ये है कि ये पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए मददगार है और मैच टक्कर का होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि आज मैच शाम का है तो बाद में जो टीम बल्लेबाजी करेगी, उसके लिए रन चेज करना कुछ आसान हो सकता है। अभी तक इस साल के आईपीएल में जो आठ मैच यहां हुए हैं, उसमें से तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, वहीं पांच बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। यानी जो टीम अच्छे खेल का प्रदर्शन करेगी, वो जीतेगी। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीत प्रतिशत करीब 60 के करीब है। 

जीटी बनाम आरआर में क्या हो आपकी ड्रीम 11 टीम 
विकेट कीपर : मैथ्यू वेड, संजू सैमसन
बल्लेबाज : ​शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, साई सुदर्शन
आलाराउंडर : हार्दिक पांड्या
गेंदबाज : युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान