A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2022 : पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल सबसे आगे, जानिए बाकी का हाल

IPL 2022 : पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल सबसे आगे, जानिए बाकी का हाल

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी यानी पर्पल कैप की रेस भी रोचक हो गई है। इसमें हर मैच के बाद उलटफेर भी दिखाई दे रहे हैं। 

Yuzvendra Chahal- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Yuzvendra Chahal

Highlights

  • आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं युजवेंद्र चहल
  • इस बार आईपीएल में युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी हैं
  • इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप के 4 गेंदबाज भारतीय

आईपीएल 2022 में अब करीब आधे मैच हो चुके हैं। सभी टीमें अपने छह से लेकर सात मैच तक खेल चुकी हैं। लीग चरण में सभी दस टीमों को अपने अपने 14 मैच खेलने हैं, इसके बाद जो भी चार टॉप की टीमें होंगी, वे अगले चरण में जाएंगी, वहीं बाकी छह टीमों का खेल यहीं पर खत्म हो जाएगा। इस बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी यानी पर्पल कैप की रेस भी रोचक हो गई है। इसमें हर मैच के बाद उलटफेर भी दिखाई दे रहे हैं। 

इस वक्त युजवेंद्र चहल के सिर पर सजी है पर्पल कैप
इस वक्त सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं। यानी उन्हीं के नाम सबसे ज्यादा विकेट हैं। युजवेंद्र चहल अब तक छह मैचों में 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। एक मैच में पांच विकेट लेकर युजी चहल ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। युजवेंद्र चहल के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव हैं, लेकिन उनके कुल विकेटों की संख्या 13 है। यानी कुलदीप यादव युजवेंद्र चहल से चार विकेट पीछे हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर टी नटराजन हैं, जिनके नाम अब तक 12 विकेट हो चुके हैं। यानी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाज भारतीय हैं। यहां तक कि चौथे नंबर पर भी भारतीय गेंदबाज ही हैं। आवेश खान 11 विकेट लेकर इस मामले में चौथे नंबर पर चल रहे हैं। इसके बाद पांचवें नंबर पर वानिंदु हसरंगा हैं, जिनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं।

आने वाले मैचों में स्पिनर हो सकते हैं और भी कारगर
माना जा रहा है कि आईपीएल चुंकि चार मैदानों पर ही हो रहा है, इस​लिए आने वाले वक्त में ये विकेट और सूखेंगी, ऐसे में​ स्पिनर्स और भी ज्यादा मारक हो जाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो फिर ये भी माना जाना चाहिए कि इस बार पर्पल कैप पर किसी स्पिनर का ही कब्जा हो जाएगा। युजवेंद्र चहल की टीम राजस्थान रॉयल्स इस बार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और हो सकता है कि ये टीम प्लेआफ में भी जगह पक्की कर सकती है। ऐसे में युजी चहल को और भी मैच खेलने के लिए मिलेंगे। देखना होगा कि आने वाले मैचों में कौन सा गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करता है और कौन सा खिलाड़ी पर्पल कैप पर कब्जा करता है।