A
Hindi News खेल आईपीएल Live streaming, IPL 2022 CSK vs KKR : जानें कब, कहां और कैसे देखें सीएसके और केकेआर के बीच का मैच

Live streaming, IPL 2022 CSK vs KKR : जानें कब, कहां और कैसे देखें सीएसके और केकेआर के बीच का मैच

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

IPL 2022, Live streaming, KKR vs CSK, KKR vs CSK Live streaming, KKR vs CSK Live match, cricket, Spo- India TV Hindi Image Source : IPL20.COM/BCCI IPL 2022 Live streaming, KKR vs CSK

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत कल यानी, 26 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई की टीम इस सीजन में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है।

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी आईपीएल के 15 वें सीजन में नए कलेवर के साथ मैदान पर उतरेगी। इस साल टीम की अगुआई श्रेयस अय्यर रहे हैं। अय्यर को केकेआर ने मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ में खरीदा है। इससे पहले अय्यर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की टीम 2020 आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी।

ऐसे में आइए जानते हैं दोनों नए कप्तान के नेतृत्व में खेले जाने वाले सीजन-15 के पहले मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां-

कहां खेला जाएगा सीएसके और केकेआर के बीच का मुकाबला ?

सीएसके और केकेआर के बीच आईपीएल 2022 का पहला मैच 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा सीएसके और केकेआर के बीच का मैच ?

सीएसके और केकेआर के बीच मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगी, जबकि 7 बजे टॉस किया जाएगा।

कहां देख सकते हैं सीएसके और केकेआर के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट ?

सीएसके और केकेआर के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर किया जाएगा।

कहां देख देख सकते हैं सीएसके और केकेआर के बीच मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग ?

सीएसके और केकेआर के बीच मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar, Jio TV, और, Airtel TV देखा जा सकता है।

इसके अलावा आईपीएल 2022 के सभी मैचों से जुड़ी अहम जानकारी आपको इंडिया टीवी स्पोर्ट्स पर भी मिलेगी।