A
Hindi News खेल अन्य खेल चीन ने एएफसी एशियाई कप 2023 के लिए 10 शहरों को दी मेजबानी

चीन ने एएफसी एशियाई कप 2023 के लिए 10 शहरों को दी मेजबानी

टूर्नामेंट के 18वें सत्र का आयोजन 2023 के जून-जुलाई में होगा जिसमें 24 टीमें भाग लेंगी और कुल 51 मुकाबले खेले जाएंगे। 

Football- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Football

कुआलालंपुर| चीन फुटबाल संघ (सीएफए) ने 2023 में होने वाले एएफसी एशियाई कप के लिए शनिवार को 10 मेजबान शहरों की घोषणा कर दी। मेजबानी हासिल करने वाले शहरों में चीन की राजधानी, बीजिंग अलावा तियानजिन, शंघााई, चोंगकिंग, चेंगदू, शि’यान, डालियान, किंगदाओ, शियामेन और सुझोउ शामिल है। 

टूर्नामेंट के 18वें सत्र का आयोजन 2023 के जून-जुलाई में होगा जिसमें 24 टीमें भाग लेंगी और कुल 51 मुकाबले खेले जाएंगे। 

एएफसी के अध्यक्ष शेख सलमान बिन अब्राहिम अल खलीफा ने कहा, ‘‘एएफसी एशियाई कप राष्ट्रीय टीमों के लिए हमारी प्रमुख प्रतियोगिता है, और मुझे यकीन है कि चीन के संघ और चयनित मेजबान शहर इस टूर्नामेंट का शानदार आयोजन करेंगे।’’