A
Hindi News खेल अन्य खेल अमेरिकी ओलंपिक खेलों के सामने है बड़ा संकट, मैच नहीं होने से होगा भारी नुकसान

अमेरिकी ओलंपिक खेलों के सामने है बड़ा संकट, मैच नहीं होने से होगा भारी नुकसान

ओलंपिक के स्थगित होने से महासंघों को एनबीसी से ओलंपिक वर्ष में मिलने वाली राशि नहीं मिलेगी। यूएसओपीसी के अनुसार अमेरिकी खेलों को होने वाला नुकसान 60 करोड़ डॉलर से 80 करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है।

United States, Denver, U.S. Biathlon, NBC,sports, Tim Hinchey,Olympic Games,Sports Governing Body,Co- India TV Hindi Image Source : AP Olympic 

तोक्यो ओलंपिक खेलों के स्थगित होने से अमेरिका में खेल संस्थाओं के सामने भारी संकट खड़ा हो गया है जिनके सभी खेलों में 8,000 से ज्यादा स्पर्धाओं को रद्द करना पड़ा है। फरवरी से जून के बीच मिला जुलाकर 50 राष्ट्रीय संचालन संस्थाओं को 12.10 करोड़ डॉलर से ज्यादा के राजस्व का नुकसान होगा।

अमेरिका में एनजीबी खिलाड़ियों को ओलंपिक सपना पूरा करने और अन्य शीर्ष स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये फंड मुहैया कराती है। अमेरिकी ओलंपिक और पैरालंपिक समिति (यूएसओपीसी) देश के ओलंपिक खेलों का काम देखती है। एनजीबी का 80 प्रतिशत बजट खिलाड़ियों की मदद के लिये होता है और अमेरिकी टेनिस संघ को छोड़कर एनजीबी को करीब 68.50 करोड़ डॉलर सालाना राजस्व मिलता है। 

ओलंपिक के स्थगित होने से महासंघों को एनबीसी से ओलंपिक वर्ष में मिलने वाली राशि नहीं मिलेगी। यूएसओपीसी के अनुसार अमेरिकी खेलों को होने वाला नुकसान 60 करोड़ डॉलर से 80 करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है।