A
Hindi News खेल अन्य खेल विम्बलडन 2020 पर अगले सप्ताह फैसला लेगा ऑल इंग्लैंड क्लब

विम्बलडन 2020 पर अगले सप्ताह फैसला लेगा ऑल इंग्लैंड क्लब

टूर्नामेंट की तैयारी अप्रैल के आखिर में शुरू होनी है। दर्शकों के बिना खेलने की संभावना से इनकार कर दिया गया है। दूसरे विश्व युद्ध के बाद से विम्बलडन कभी रद्द नहीं हुआ है।  

wimbeldon 2020, covid-19, wimbledon cancelled- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE wimbeldon 2020

ऑल इंग्लैंड क्लब ने कहा है कि वह अगले सप्ताह तक फैसला लेगा कि कोविड 19 के कारण विम्बलडन स्थगित करना है या रद्द करना है । क्लब के मुख्य बोर्ड ने इसके लिये आपात बैठक बुलाई है। विम्बलडन के मुख्य ड्रॉ के मुकाबले 29 जून से शुरू होने है। 

टूर्नामेंट की तैयारी अप्रैल के आखिर में शुरू होनी है। दर्शकों के बिना खेलने की संभावना से इनकार कर दिया गया है। दूसरे विश्व युद्ध के बाद से विम्बलडन कभी रद्द नहीं हुआ है।

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण दुनियाभर में कई तरह के खेल आयोजनों को या तो रद्द कर दिया या फिर कुछ समय के लिए टाल दिया है। इस वायरस के कारण ही खेले का महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक को भी एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया जिसका आयोजन जापान के तोक्यो में होना था।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चपेट में आकर पूरे विश्व में अबतक 21000 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है जबकि भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों के संख्या 600 से पार हो गई है। वहीं 13 लोगों की अबतक जान जा चुकी है। 

वहीं महामारी बन चुकी इस वायरस से पूरी दुनिया में अबतक 4 लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।