A
Hindi News खेल अन्य खेल फुटबॉल पर भी कोरोना का संकट, आई लीग के बचे हुए सभी मैचों में खाली रहेंगे स्टेडियम

फुटबॉल पर भी कोरोना का संकट, आई लीग के बचे हुए सभी मैचों में खाली रहेंगे स्टेडियम

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते आई लीग फुटबाल प्रतियोगिता के बचे हुए सभी 28 मैच खाली स्टेडियम में खेले जायेंगे।

<p>फुटबॉल पर भी कोरोना...- India TV Hindi Image Source : @ILEAGUEOFFICIAL/TWITTER फुटबॉल पर भी कोरोना का संकट, आई लीग के बचे हुए सभी मैचों में खाली रहेंगे स्टेडियम

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते आई लीग फुटबाल प्रतियोगिता के बचे हुए सभी 28 मैच खाली स्टेडियम में खेले जायेंगे। इसमें रविवार को चैम्पियन मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच होने वाला मैच भी शामिल है।

एआईएफएफ और आई लीग अधिकारियों ने क्लब के प्रतिनिधियों के साथ स्काइप बैठक के बाद यह फैसला लिया। गुरूवार को खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय महासंघों को स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश का पालन करने और खेल गतिविधियो में लोगों को इकट्ठा करने से बचने को कहा था।

एआईएफएफ ने बयान में कहा, ‘‘स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श का पालन करते हुए एआईएफएफ ने हीरो आई लीग 2019-20 चरण के बचे हुए मैचों को खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया है।’’

इसके अनुसार, ‘‘टीम अधिकारियों और खिलाड़ियों के अलावा, मैच अधिकारी (रैफरी), मेडिकल स्टाफ, टीवी क्रू, मान्यता प्राप्त मीडिया और जरूरी सुरक्षा स्टाफ ही स्टेडियम में मौजूद रहेंगे, इनके अलावा किसी को भी मैच के दिन और इससे पहले दिन अधिकारिक अभ्यास के दौरान स्टेडियम परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।’’