A
Hindi News खेल अन्य खेल वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप: अमेरिका की एथलीट एलिसन फेलिक्स ने उसेन बोल्ट को छोड़ा पीछे

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप: अमेरिका की एथलीट एलिसन फेलिक्स ने उसेन बोल्ट को छोड़ा पीछे

अमेरिका की एलिसन फेलिक्स ने उसेन बोल्ट से विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सबसे सफल खिलाड़ी का दर्जा छीन लिया है। फेलिक्स ने दोहा में 4X400 मीटर स्पर्धा में अपनी टीम को गोल्ड दिलाया।

<p>वर्ल्ड एथलेटिक्स...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप: अमेरिका की एथलीट एलिसन फेलिक्स ने उसेन बोल्ट को छोड़ा पीछे

दोहा| अमेरिका की एलिसन फेलिक्स ने उसेन बोल्ट से विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सबसे सफल खिलाड़ी का दर्जा छीन लिया है। फेलिक्स ने दोहा में चार गुणा 400 मीटर स्पर्धा में अपनी टीम को स्वर्ण पदक दिलाया। इस स्वर्ण के साथ फेलिक्स के विश्व चैम्पियनशिप में 12 स्वर्ण हो गए हैं जो बोल्ट से एक ज्यादा है।

अमेरिका ने रविवार को तीन मिनट 9.34 सेकेंड का समय निकालते हुए विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले फेलिक्स स्वर्ण पदकों के मामले में बोल्ट के बराबर थीं।

फेलिक्स के अब विश्व चैम्पियनशिप में पांच अलग-अलग स्पर्धाओं-200 मीटर, 400 मीटर, चार गुणा 100 मीटर और चार गुणा 400 मीटर में कुल 12 पदक हो गए हैं।