A
Hindi News खेल अन्य खेल आंध्र के मुख्यमंत्री ने पी वी सिंधू को बैडमिंटन अकादमी के लिये जमीन देने का वादा किया

आंध्र के मुख्यमंत्री ने पी वी सिंधू को बैडमिंटन अकादमी के लिये जमीन देने का वादा किया

सिंधू ने अपने माता-पिता के साथ यहां सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें विश्व चैम्पियनशिप जीतने पर बधाई और भविष्य में और पदक जीतने के लिये शुभकामना भी दी।

पीवी सिंधू- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE पीवी सिंधू

अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाय एस जगनमोहन रेड्डी ने शुक्रवार को विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू को विशाखापत्तनम में बैडमिंटन अकादमी खोलने के लिये पांच एकड़ जमीन देने का वादा किया।

सिंधू ने अपने माता-पिता के साथ यहां सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें विश्व चैम्पियनशिप जीतने पर बधाई और भविष्य में और पदक जीतने के लिये शुभकामना भी दी।

बाद में खेलमंत्री एम श्रीनिवास राव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बैडमिंटन अकादमी के लिये जमीन देने के सिंधू के अनुरोध को भी मान लिया । बाद में सिंधू ने राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से भी मुलाकात की ।