A
Hindi News खेल अन्य खेल फेबियो फोगनिनी से हारकर शंघाई मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर हुए एंडी मरे

फेबियो फोगनिनी से हारकर शंघाई मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर हुए एंडी मरे

तीसरे दौर में फोगनिनी का सामना सातवीं सीड रूस के कारेन खाचनोव और अमेरिका के टेलर फ्रीज के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

Andy Murray- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Andy Murray

शंघाई। पूर्व वल्र्ड नंबर-1 ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे को यहां जारी शंघाई मास्टर्स टूर्नामेंट के दूसरे दौर में मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, तीन बार शंघाई मास्टर्स का खिताब जीतने वाले मरे को इटली के फेबियो फोगनिनी ने तीन घंटे 11 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 2-6, 7-6 से शिकस्त दी। 32 वर्षीय मरे यहां 2010, 2011 और 2016 में खिताब जीत चुके हैं।

तीसरे दौर में फोगनिनी का सामना सातवीं सीड रूस के कारेन खाचनोव और अमेरिका के टेलर फ्रीज के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

इस बीच, 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विटॅजरलैंड के रोजर फेडरर ने टूर्नामेंट में अपनी विजयी शुरुआत करते हुए टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दूसरी सीड और वर्ल्ड नंबर-46 फेडरर ने स्पेन के अल्बर्ट रामोस विनोलास को आसानी से 6-2, 7-6 से मात दी।

रूस के डेनिल मेदवेदेव ने क्वालीफायर ब्रिटेन के कैमरोन नोरी को 6-3, 6-1 से हराकर अगले दौर में कदम रखा। मेदवेदेव की इस साल यह 55वीं जीत है।