Image Source : GETTY IMAGESAndy Murray to play in Challenger tournament in Italy after withdrawing from Australian Open
BhashaPublished : Jan 27, 2021 08:50 pm ISTUpdated : Jan 27, 2021 08:50 pm IST
रोम। कोरोना वायरस पॉजिटिव आने पर ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हटने वाले एंडी मरे अगले महीने इटली में चैलेंजर टूर्नामेंट में खेलेंगे। इटली टेनिस महासंघ ने बुधवार को कहा कि मरे बिएला में इंडोर टूर्नामेंट में खेलेंगे जो 15 फरवरी से शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया ओपन से अपना नाम वापस लेने की खबर साझा करते हुए मरे ने कहा था, "ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले पाने की खबर को साझा करने से मैं बहुत दुखी हूं। हम टेनिस ऑस्ट्रेलिया के साथ लगातार संपर्क में थे और कोशिश कर रहे थे कि क्वारंटाइन के लिए कुछ हल निकाला जाए, लेकिन हम ऐसा कर पाने में सफल नहीं रहे। मैं सभी लोगों का उनके प्रयास के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।"